chandrayaan 2 के लिए इस कंपनी ने की स्टील की आपूर्ति, मेक इन इंडिया के तहत किया ये काम
भारत सरकार के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के चंद्रयान मिशन - 2 के लिए स्पेशल क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है. इस स्टील को कंपनी के सेलम स्टील प्लांट में तैयार किया गया है.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के चंद्रयान मिशन - 2 के लिए स्पेशल क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है. (फाइल फोटो)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के चंद्रयान मिशन - 2 के लिए स्पेशल क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है. (फाइल फोटो)
भारत सरकार के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के चंद्रयान मिशन - 2 के लिए स्पेशल क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है. इस स्टील को कंपनी के सेलम स्टील प्लांट में तैयार किया गया है. सेल की ओर से चंद्रयान 2 के लिए बनाई गई इस स्पेशल क्वालिटी स्टील शीट का इस्तेमाल चंद्रयान – 2 के क्रायोजेनिक इंजन (सीई-20) में किया गया है, जो इसके स्पेसिफिकेशन को पूरा करने, सतह के फिनिश को बेहतर रखने और मानकों के हिसाब से बनाने में उपयोगी रहा है.
सेल ने की विशेष स्टील की आपूर्ति
पहले की ही तरह सेल ने इस बार भी देश के प्रतिष्ठित और स्वदेशी स्पेस मिशन के लिए स्पेशल क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करके इसरो के साथ देश निर्माण की दिशा में अपनी भागीदारी को और मजबूत किया है.
मेक इन इंडिया के तहत हो रहा काम
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की "मेक इन इंडिया" की पहल की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, सेल ने इसरो के साथ मिलकर क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रूसी ग्रेड ICSS-1218-321 (12X18H10T) ऑस्टेनेटिक स्टैबलाइज्ड स्टेनलेस स्टील को स्वदेशी तौर पर बनाया है.
वैज्ञानिकों के साथ मिल कर तैयार की स्टील
स्टील एथारिटी ऑफ इंडिया आने वाले समय में स्पेस लांच व्हिकल में उपयोग किए जाने वाले अन्य और भी तरह के एयरोस्पेस ग्रेड स्टेनलेस स्टील के विकास और उत्पादन को लेकर भी काम कर रही है. चंद्रयान 2 के लिए स्टील तैयार करने का काम इसरो के वैज्ञानिकों और सेल-सेलम स्टील प्लांट टीम ने मिलकर किया है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jul 23, 2019
11:05 AM IST
11:05 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़