Mi17V5 Helicopter: दुनिया के मोस्ट एडंवास्ड हेलीकॉप्टर में शुमार, साल 2012 से IAF का हिस्सा; तमाम खूबियों से है लैस
MI-17 V5 Helicopter crash: साल 2012 से यह एडवांस्ड मिलिट्री चॉपर भारतीय वायु सेना (IAF) का हिस्सा है. भारत ने साल 2008 में रूस के साथ Mi17V5 मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर्स के लिए डील की थी.
Image Courtesy: Airforce Technology
Image Courtesy: Airforce Technology
MI-17 V5 Helicopter: तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार 8 दिसंबर को सेना का MI-17 (Mi17V5) हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों का निधन हो गया. हेलीकॉप्टर में क्रू मेम्बर समेत कुल 14 लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगल में क्रैश हो गया. जिस Mi17V5 हेलीकॉप्टर पर CDS रावत और बाकी लोग सवार थे, वह दुनिया के एडवांस हेलीकॉप्टर में शुमार है. साल 2012 से यह एडवांस्ड मिलिट्री चॉपर भारतीय वायु सेना (IAF) का हिस्सा है.
बेहद खास है MI-17 हेलिकॉप्टर?
रूस की कंपनी कजान Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर की मैन्युफैक्चरर है. यह एक ट्विन इंजन मल्टीपर्पज हेलिकॉप्टर है. यह अत्याधुनिक TV3-117VM इंजन से लैस है. इसमें वेदर रडार और लेटेस्ट जेनरेशन की नाइट विजन डिवाइसेस लगे हैं. इसमें नया PKV-8 ऑटोपायलट सिस्टम और एक KNEI-8 एवियोनिक्स सुइट है. यह हेलीकॉप्टर मैक्सिमम 13,000 किलो का टेकऑफ वजन और 4,000 किलो का पेलोड वजन ले जा सकता है. Mi-17V-5 की गिनती दुनिया के सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट हेलीकाप्टर्स में की जाती है. इसलिए इसका इस्तेमाल रेस्क्यू मिशन, ट्रांसपोर्टेशन, हैवीलिफ्ट और वीवीआईपी मूवमेंट में होता है.
भारत ने साल 2008 में रूस के साथ 80 Mi17V5 मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर्स के लिए डील की थी. इसके जरिए रेस्क्यू मिशन, ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन के लिए चॉपर फ्लीट को मजबूती देने की पहल की गई. बाद इसमें इस डील की साइज बढ़ाकर 152 हेलीकॉप्टर के लिए कर दी गई. इस हेलीकॉप्टर का पहली खेप सितंबर 2011 में भारत आई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
2012 से IAF का हिस्सा
फरवरी 2012 में भारतीय वायु सेना (IAF) में Mi17V5 हेलीकॉप्टर को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया. इसके लिए इसमें ऑपरेशन कैपेसिटी जैसेकि ज्यादा सैनिकों को ले जाने और अधिक ऊंचाई व तेज गर्म मौसम में काम करने के लिहाज से तैयार किया गया. यह हेलीकॉप्टर सेल्फ डिफेंस सिस्टम से लैस है. मिसाइल की हीट के खिलाफ यह तुरंत काम करने लगता है. इसका कॉकपिट भारी हथियारों से लैस है. इसके अलावा, बेहद खास सिस्टम और तकनीक से लैस है.
रसियन सरकार की डिफेंस एक्सपोर्ट कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट का कहना है, ''Mi-17V-5 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर को पर्सनल, कार्गो और इक्विपमेंट ले जाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों को ले जाने, जमीनी लक्ष्यों को नष्ट करें और घायलों को ले जाने में किया जा सकता है.'' कंपनी के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर 250 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड हासिल कर सकता है. Mi-8/17 फैमिली का यह बेहद आधुनिक हेलीकॉप्टर है. इसमें बेहतर इंजीनिरिंग सॉल्यूशनंस दिए गए हैं.
08:13 PM IST