CBSE Duplicate Documents: सीबीएसई मार्कशीट गुम होने पर चिंता नहीं, घर बैठे मंगा सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी, जानें क्या है तरीका
CBSE Duplicate Documents: अगर आपकी 10th या 12th की मार्कशीट गुम हो गई हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं. अब घर बैठे आसान तरीको से डुप्लीकेट डाक्यूमेंट्स को आसानी से ऑनलाइन मंगा सकते हैं.
CBSE Duplicate Documents: सीबीएसई मार्कशीट गुम होने पर चिंता नहीं, घर बैठे मंगा सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी, जानें क्या है तरीका
CBSE Duplicate Documents: सीबीएसई मार्कशीट गुम होने पर चिंता नहीं, घर बैठे मंगा सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी, जानें क्या है तरीका
CBSE Duplicate Documents: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक बड़ी पहल की है. इसके जरिए आप घर बैठे सीबीएसई का कोई भी सर्टिफिकेट और डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे मंगा सकते हैं. इसके लिए CBSE ने एक पोर्टल डैड्स (Duplicate Academic Document System) लॉन्च किया है. इसके पहले किसी छात्र का अगर मार्कशीट खो जाता था तो क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालयों से संपर्क करना होता था. इसके साथ ही आवेदन फॉर्म के साथ किसी बैंक का चालान जमा करना होता था. इस प्रोसेस में समय ज्यादा लगता था, इसके साथ ही काफी परेशानी होती थी. लेकिन, इसके लिए सीबीएसई ने डीएडीएस(DADS) यानी डैड्स नामक पोर्टल पेश किया है.
डुप्लीकेट कॉपी मंगवाने की सुविधा
सीबीएसई ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे मंगाने की सुविधा दी है. इसके लिए सीबीएसई की ओर से ‘डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम’ यानी DADS नाम का पोर्टल बनाया गया है. यदि आप भी अपने डॉक्यूमेंट की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप घर बैठे एक छोटी सी फीस देकर इसे प्राप्त कर सकते हैं. इससे छात्रों का समय के साथ-साथ पैसे भी बचेगें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे करना होगा आवेदन
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करने के लिए www.cbse.nic.in वेबसाइट पर जाएं. यहां से आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डुप्लीकेट मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- होम पेज पर उपलब्ध Continue लिंक पर क्लिक करें.
- अब प्रिंटेड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा.
- अब एक नया पेज ओपन होगा.
- यहां स्टूडेंट अपना क्लास सेलेक्ट कर रोल नंबर, पासिंग ईयर, नाम, पिता का नाम दर्ज कर सर्च करें.
- एक नए टैब खुलेगा. अब आपको फॉर्म में अपना पता और मोबाइल नंबर भर कर डॉक्यूमेंट भेजने का मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको जो डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट चाहिए, यानी मार्कशीट, सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट सेलेक्ट कर अपना पैन कार्ड आदि अपलोड करके प्रोसेस करें. इसके बाद शुल्क का भुगतान करें. कुछ ही दिनों में आपके पते पर डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट भेज दिया जाएगा.
स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जाएंगे
वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने पर शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट कर छात्रों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जाएंगे. छात्रों को एक ट्रैकिंग नंबर दिया जाएगा. जिससे वे अपने डॉक्यूमेंट्स को ट्रैक कर सकते हैं.
01:50 PM IST