Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने लगाई तीन नए मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर मुहर, दो नए एयरपोर्ट को भी मिली मंजूरी
Cabinet Decision, Railway Projects: केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे और मेट्रो से जुड़े कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने बैंगलोर मेट्रो के फेज 3 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. साथ ही दो नए एयरपोर्ट को भी मंजूरी दी गई है.
Cabinet Decision, Railway Projects: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसमें तीन मेट्रो प्रोजेक्ट्स और दो नए एयरपोर्ट शामिल हैं. बैंगलोर मेट्रो के फेज 3 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, जिसकी लागत 15611 करोड़ रुपए है. इसके अलावा दो नई एयरपोर्ट सुविधाओं को भी मंजूरी मिल गई है. पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में नया एयरोपर्ट 1549 करोड़ रुपये के निवेश में बनेगा. वहीं, बिहार के बिहटा में 1413 करोड़ रुपये के निवेश से नया एयरपोर्ट बनेगा.
Cabinet Decision: बैंगलोर मेट्रो में बनेंगे 2 कॉरिडोर, इन स्टेशनों को करेंगे कवर
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बैंगलोर मेट्रो के फेज 3 प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर बनेंगे. पहला कॉरिडोर जेपी नगर चौथे फेज से केम्पापुरा तक होगा. इसमें कुल 21 स्टेशन होंगे. नौ स्टेशनों वाला दूसरा कॉरिडोर होशाली से कदाबकदबागेरे को कवर करेगा. केंद्रीय कैबिनेट ने पुणे मेट्रो फेज 1 प्रोजेक्ट के विस्तार को भी मंजूरी दी है. इसकी कुल लागत 2,954.53 करोड़ रुपए होगी. 5.46 किमी का ये विस्तार स्वरगेट से कटरज तक होगा और तीन नए स्टेशन जुड़ेंगे. ये प्रोजेक्ट साल 2029 तक पूरा होगा.
Cabinet Decision, Railway Projects: थाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि थाणे मेट्रो थाणे इंट्रीग्रल रिंग मेट्रो को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट की लागत 12,200 करोड़ रुपए है और लंबाई 29 किलोमीटर होगी. इसमें 26 किलोमीटर एलिवेटेड और 3 किलोमीटर अंडरग्राउंड होंगे. इस प्रोजेक्ट में कुल 22 स्टेशन होंगे. ये प्रोजेक्ट नौपाड़ा, वागले एस्टेट, डोंगरीपाड़ा, हीरानंदानी एस्टेट, कोलशेत, साकेत आदि को जोड़ेगा. ये प्रोजेक्ट साल 2029 से ऑपरेशनल होगा.
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "The second metro project that has been approved today is Thane integral Ring Metro Rail Project. This metro project is to be completed at a cost of Rs 12,200 Cr. Third is Pune Metro Phase-1 project extension towards south from… pic.twitter.com/u7hNG0O2Qx
— ANI (@ANI) August 16, 2024
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "शहरों में मध्यम वर्ग के विकास में परिवहन एक बड़ा कारक है. शहरों में मध्यम वर्ग के लिए बुनियादी सुविधा के रूप में मेट्रो का पिछले 10 वर्षों में बहुत विस्तार हुआ है. 10 साल पहले जहां 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 21 शहरों में मेट्रो है. इसी क्रम में आज कैबिनेट ने तीन और मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी . आज के समय में लोग विमानों से यात्रा करना चाहते हैं, लंबी दूरी के लिए लोग विमानों से ज्यादा यात्रा करते हैं, ऐसे में दो नई एयरपोर्ट सुविधाओं को भी मंजूरी दी गई है."
09:08 PM IST