Budget 2024: कुछ ही देर में पेश होगा बजट, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत बोले- देश के विकास पर फोकस
Budget 2024: बजट के पेश होने से पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि ये बजट देश के विकास के लिए होगा. इस बजट में देश के विकास को फोकस में रखा गया है और विकास पर ही जोर दिया गया है.
Budget 2024: 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश होने वाला है. अब से कुछ ही समय बाकी है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे के कुछ खास ऐलान निकलेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी भवन पहुंच गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग केंद्रीय मंत्री भी संसद भवन पहुंच रहे हैं. बजट के पेश होने से पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि ये बजट देश के विकास के लिए होगा. इस बजट में देश के विकास को फोकस में रखा गया है और विकास पर ही जोर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये अंतरिम बजट देश की तरक्की के लिए तैयार किया गया है.
वित्त मंत्री बजट स्पीच के दौरान करेंगी ऐलान
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट स्पीच के दौरान कई ऐलान कर सकती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट स्पीच के दौरान बताएंगी कि देश के विकास के लिए आगे सरकार का क्या प्लान है. हालांकि सरकार पहले ही ये कह चुकी है कि अंतरिम बजट वोट ऑन अकाउंट (Vote On Account) पर होगा.
#WATCH | "Budget will be progressive and for the development of the country," says Union Minister Rao Inderjit Singh on interim Budget.#Budget2024 pic.twitter.com/Rr2DtKRx0n
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11 बजे से शुरू होगा बजट
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी सुबह 11 बजे अंतरिम बजट की स्पीच शुरू की जाएगी. इस बार का बजट अंतरिम और वोट ऑन अकाउंट है. इसके बाद नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट को पेश किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद होगा. बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 2-2.30 बजे के आसपास संबोधन कर सकते हैं. इसके बाद शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और करीब 5.30 बजे DD चैनल पर वित्त मंत्री का इंटरव्यू होगा.
महिलाओं के लिए इन घोषणाओं की उम्मीद
- महिलाओं के लिए बजट एलोकेशन में बढ़ोतरी की जा सकती है. पिछले 10 सालों में 30% एलोकेशन बढ़ा है.
- महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर जैसी योजना संभव है.
- महिलाओं के लिए कौशल विकास की योजना संभव है.
- महिला किसानों के लिए सम्मान निधि 12 हजार तक की जा सकती है.
- मनरेगा के लिए महिलाओं को विशेष आरक्षण और अधिक मानदेय की उम्मीद है.
- महिलाओं को ब्याज रहित लोन की पेशकश की जा सकती है.
10:24 AM IST