Budget 2024: वित्त मंत्री के घर से निकलने और संसद पहुंचने तक... यहां जानें उनका पूरा शेड्यूल
Budget 2024 Nirmala Sitharaman: 1 फरवरी 2024 को जो अंतरिम बजट पेश होना है, उसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई ऐलान कर सकती हैं. लेकिन उनके संसद तक पहुंचने से पहले यहां उनका पूरा शेड्यूल जान सकते हैं.
Budget 2024 Nirmala Sitharaman: आज देश का यूनियन बजट (Union Budget) पेश होगा. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकार का छठा बजट होगा और साथ ही अंतरिम बजट भी होगा. बता दें कि इस साल क्योंकि आम चुनाव भी होने हैं तो ऐसे में सरकार इस बार अंतरिम बजट पेश करने वाली है. हालांकि नए वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जो भी नई सरकार बनेगी वो अपना पूर्ण बजट पेश करेगी. 1 फरवरी 2024 को जो अंतरिम बजट पेश होना है, उसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई ऐलान कर सकती हैं. लेकिन उनके संसद तक पहुंचने से पहले यहां उनका पूरा शेड्यूल जान सकते हैं.
8.15 बजे के आसपास घर से निकलेंगी
निर्मला सीतारमण अपने आवास से 8.15 के करीब घर से निकलेंगी वित्त मंत्रालय पहुंचकर अपनी बजट टीम के साथ मिलेंगी 8.50 के करीब वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 पर फोटो ऑप होगा. वहां से राष्ट्रपति भवन जाएंगी और संसद भवन पहुंचेगी.
यहां जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा शेड्यूल
इसके बाद 9.30 पर नए संसद भवन में है अंतरिम बजट को कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी और अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. करीब 10 बजे के आसपास कैबिनेट की बैठक में बजट को पास किया जाएगा. 10.30 के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट पर एक छोटी बाइट दे सकते हैं.
11 बजे से शुरू होगा बजट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी सुबह 11 बजे अंतरिम बजट की स्पीच शुरू की जाएगी. इस बार का बजट अंतरिम और वोट ऑन अकाउंट है. इसके बाद नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट को पेश किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद होगा. बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 2-2.30 बजे के आसपास संबोधन कर सकते हैं. इसके बाद शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और करीब 5.30 बजे DD चैनल पर वित्त मंत्री का इंटरव्यू होगा.
08:24 AM IST