Budget 2022 और आत्मनिर्भर भारत पर 11 बजे PM Modi करेंगे BJP कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा
Budget 2022: आज पीएम मोदी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 11 बजे संबोधित करेंगे. पीएम ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बात करने के लिए निमंत्रित किया है.'
Budget 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendera Modi) आज 11 बजे बीजेपी के कार्यकर्ताओं (BJP Workers) के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे. ये चर्चा आज बजट 2022 और आत्मनिर्भर भारत (Budget and Self-Reliant India) पर होगी. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने वित्त मंत्री द्वारा 2022-23 का बजट पेश करने के बाद अपने संबोधन में दी है. संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कल भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बात करने के लिए निमंत्रित किया है, कल 11 बजे मैं बजट के इस विषय पर विस्तार से बात करूंगा.
संबोधन में कई बीजेपी कार्यकर्ता होंगे शामिल
पीएम मोदी के इस संबोधन में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और सांसद राजधानी स्थित आंबेडकर भवन में एकत्रित होंगे. बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि, 'पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य इकाइयों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और नेता अपने-अपने प्रदेश मुख्यालयों में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे, उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिला स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि और सहित अन्य नेता जिले के पार्टी कार्यालयों में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये बजट विकास का नया विश्वास- PM Modi
बता दें बजट पर अपने खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं वित्त मंत्री निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को इस People Friendly और Progressive बजट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं'. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, 'ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा.'
इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण- पीएम
उन्होंने कहा कि, 'ये बजट More Infrastructure, More Investment, More Growth, और More Jobs की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे Green Jobs का भी क्षेत्र और खुलेगा. इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण. हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है.
पीएम मोदी ने बजट के दौरान कहा कि, 'हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी. इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है. डिफेंस के कैपिटल बजट का 68% डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा फायदा, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा.'
02:06 PM IST