भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की गयी तथा पार्टी के एजेंडे का समर्थन करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को होगी बैठक

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसद शनिवार को मोदी को अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे, जिसके बाद वह राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

29 मई को हो सकता है शपत ग्रहण

सूत्रों ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 29 मई को होने की संभावना है. पार्टी ने अपने प्रस्ताव में जीत को मोदी की गरीब समर्थित नीतियों, राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्पष्ट रुख और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के समर्थन में जनादेश बताया.

पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को किया धन्यवाद

पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा निशाना बनाकर उनके विरूद्ध ‘‘हिंसा’’ की घटनाओं की पृष्ठभूमि में उनका समर्थन देने पर पश्चिम बंगाल की जनता को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ' प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.