देश की राजधानी दिल्ली में Bird Flu का खौफ कुछ कम हुआ है. दरअसल, पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के सैंपल निगेटिव आने के बाद दिल्‍ली सरकार ने मुर्गा मंडी खोलने का आदेश दिया है. उधर, पड़ोसी प्रांत हरियाणा में पोल्ट्री में Bird Flu के मामले बढ़ गए हैं. केंद्र सरकार की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में 4 पोल्ट्री फॉर्म के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की गाजीपुर मंडी से कमर्शियल पोल्ट्री के सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए हैं. इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पोल्ट्री मार्केट को खोलने और चिकन स्टॉक के कारोबार और आयात पर प्रतिबंध वापस लेने का आदेश दिया. यह जानकारी उन्होंने एक ट्वीट से दी.

Avian influenza samples

इससे पहले, केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एमसीडी के महापौरों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में पोल्ट्री व पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक हटाने को कहा. केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपल एवियन इन्फ्लूएंजा (H-5 N-8) पॉजिटिव पाए गए हैं.

Sanitization Program in States

वहीं, गुजरात में कौवों में बर्ड फ्लू के और मामले आए हैं, जबकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पक्षियों को नष्ट करने का ऑपरेशन चलाने के बाद सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो गया है. पशुपालन और डेयरी विभाग ने एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) की जांच के लिए सैंपल Lab में भेजने के लिए एविएशन मिनिस्‍ट्री से इजाजत मांगी है.

4 States effected from Bird Flu

दिल्‍ली के अलावा Bird Flu का राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी असर देखने को मिला है. गुजरात में इस वायरस के कारण 100 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध में 1700 विदेशी पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई थी. केरल और झारखंड में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

25 Crows dead in Rajasthan

राजस्‍थान के झालावाड़ में 25 दिसंबर को कौवे मरे हुए पाए गए थे. इनके नमूने भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग स्थान भेजे गए. इनमें बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई. यह वायरस खतरनाक है और इसे लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. सभी अधिकारियों और मुर्गी पालन कारोबार से जुड़े लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें