Bird Flu: कोरोना वायरस की वैक्सीन आने की अच्छी खबर के बीच देशभर में बर्ड फ्लू के खतरे ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. एवियन इन्फ्लुएंजा (avian influenza flu) नामक ये वायरस अबतक देश के सात राज्यों में फैल चुका है. अब उत्तर प्रदेश में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के बाद बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने भी दस्तक दे दी है. प्रदेश में कानपुर से पहला बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. यहां चिड़ियाघर में जंगली मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. चिड़ियाघर में दो दिन के अंदर चार मुर्गों और दो तोतों की मौत हो चुकी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिड़ियाघर अगले आदेश तक बंद (Zoo closed until next order)

कानपुर में लगातार हो रहे मुर्गों की मौत के बाद सैंपल लिया गया. इसे जांच के लिए भोपाल के रिसर्च सेंटर भेजा गया, जहां मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई. मरे हुए मुर्गों में H-5 स्ट्रेन मिला है. इसे बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक स्ट्रेन माना जाता है. सैंपल भेजे जाने के अगले दिन ही बीमारी के लक्षण वाले छह रेड जंगल फाउल मुर्गे (जंगली मुर्गे) मार दिए गए. कानपुर चिड़ियाघर को सील कर और अगले आदेश तक विजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है. जिस अस्पताल में संक्रमित पक्षियों को रखा गया था, उसे भी बंद कर दिया गया है.

कोरोना जैसा घातक है बर्ड फ्लू (Bird flu is as deadly as corona)

बता दें कि यह बर्ड फ्लू कोरोना जैसा घातक संक्रमण है. इसकी मृत्यु दर भी अधिक है. प्रशासन ने गाइडलाइन के तहत साफ निर्देश दिया है कि सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें और पक्षियों से दूर रहें. वहीं जू के 1 किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जहां किसी की भी आवाजाही पर सख्त मनाही है. इसके अलावा एहतियात बरतते हुए चिड़ियाघर के 10 किलोमीटर के दायरे में सभी मांस की दुकानें बंद कराई गईं है.

यूपी सातवां राज्य जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि (7th state where bird flu has been confirmed)

केंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है और अब इस बीमारी से संबंधित राज्यों की संख्या सात हो गई है. उत्तर प्रदेश देश का सातवां राज्य है जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इन सात राज्यों में केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दिल्ली को पक्षियों की अचानक हुई मौत की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

क्या है बर्ड फ्लू (What is bird flu)

Bird Flu की बीमारी Avian Influenza वायरस H5N1 की वजह से होती है. ये वायरस पक्षियों से मनुष्यों तक पहुंचता है. World Health Organization के अनुसार Bird Flu का इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना मुश्किल है. लेकिन ये वायरस जानलेवा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 60 प्रतिशत है.

बता दें कि देश में इस फ्लू के कारण अबतक 1200 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. इन 1200 पक्षियो में सबसे ज्यादा पक्षी महाराष्ट्र के एक Poultry Farming Center में मृत मिले. यहां 900 पक्षियों की मौत ने राज्य से लेकर केंद्र तक को सावधान कर दिया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें