Bihar Student Credit Card: अब पैसे की कमी से नहीं रुकेगी पढ़ाई, सरकार दे रही चार लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Student Credit Card: बिहार राज्य में सरकार द्वारा गरीब 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. ये लोन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए लिया जा सकता है
Bihar Student Credit Card: अब पैसे की कमी से नहीं रुकेगी पढ़ाई, सरकार दे रही चार लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Bihar Student Credit Card: अब पैसे की कमी से नहीं रुकेगी पढ़ाई, सरकार दे रही चार लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Bihar Student Credit Card: अगर आप पढ़ना चाहते हैं और आपके पास पैसे की कमी है तो यह खबर आपके काम की है. बिहार सरकार Higher Education के लिए चार लाख तक का लोन देती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से गरीब 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख तक का लोन दिया जाता है. इस लोन पर सिर्फ चार फीसदी का ब्याज लिया जाता है. हालांकि महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए केवल एक फीसदी ही ब्याज लगता है.
कब हुई थी इसकी शुरुआत
बिहार सरकार (Bihar Government) ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SCC Scheme) योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2015-16 में की थी. सरकार की इस योजना का उद्देश्य बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार करना है. बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत एजुकेशन लोन देने की सीमा भी निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत 4 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
कहां ले सकते हैं एडमिशन
उच्च शिक्षा में सरकार द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीएससी आईटी, लाइब्रेरी साइंस, बीटेक, होटल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बीएएमएस, बीडीएस, जीएनएम, कंप्यूटर साइंस, मास कम्यूनिकेशन, आर्किटेक्टर, आक्यूपेशनल थेरेपी, बीए या बीएसी इंटीग्रेटेड कोर्स, डिप्लोमा इन फूड न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स, एमबीबीएस, एमटेक, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, एलएलबी या बीई आदी विषय में रुचि रखने वाले इस लोन का लाभ उठा सकते हैं.
क्या है इसकी एलिजिबिलिटी
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
- स्टूडेंट राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ रहा होना चाहिए.
- योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा हेतु विद्यार्थी को सामान्य पाठ्यक्रम, तकनीकी या व्यावसायिक कार्यक्रमों के लिए लोन दिया जाता है.
- योजना के तहत राज्य के छात्रों को 12वीं पास होना चाहिए
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट्स
- उच्च शिक्षण संस्थान में एडमिशन का सर्टिफिकेट
- छात्र-छात्रा, माता-पिता और गारंटर में से सभी के 2-2 फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र
- आवेदक के दो फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
- माता-पिता के बैंक अकाउंट की 6 महीने की स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर
जानें कैसे करें आवेदन
- शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर न्यू एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगला पेज ओपन होते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा.
- इस फॉर्म में सभी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, माता-पिता का नाम, पता. मोबाइल नंबर भरें
- अब अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें
- सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर 3 अन्य ऑप्शन नजर आएंगे.
- इन ऑप्शन में से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- इसके बाद एक नया एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा.जिसमें मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
- आवेदन जमा होने के बाद छात्रों को एक यूनिक आईडी नंबर मिलेगा. ये नंबर मोबाइल या ईमेल पर भेजा जाएगा.
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर किस दिन काउंटर पर जाना है इसकी डिटेल दी जाएगी. इसके बाद आगे का प्रोसेस पूरा करना होगा.
06:31 PM IST