BHU में खुलेगा देश का पहला अटल स्टडी सेंटर, जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों पर होगी रिसर्च
India's first Atal Study Center:इसमें गांधी, नेहरू, अटल के अलावा दूसरे कई बड़े पर्सनालिटी का अध्ययन होगा. यह किसी विचार धारा से प्रेरित नहीं होगा.
इसमें करीब 1 दर्जन से ज्यादा सिलेबस की शुरुआत होगी. (ज़ी बिज़नेस)
इसमें करीब 1 दर्जन से ज्यादा सिलेबस की शुरुआत होगी. (ज़ी बिज़नेस)
India's first Atal Study Center: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में देश का पहला सेंटर फॉर अटल स्टडीज (India's first Atal Study Center) खुलने जा रहा है. सामाजिक विज्ञान संकाय (Social science faculty) में चलने वाले इस सेंटर में देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों के पूरे जीवन के इतिहास-विकास की पूरी स्टडी और रिसर्च होगा. IANS की खबर के मुताबिक, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर बीएचयू में अटल अध्ययन केंद्र (Atal Study Center) स्थापित किया जा रहा है. इसमें करीब 1 दर्जन से ज्यादा सिलेबस की शुरुआत होगी.
इनपर होगी स्टडी और रिसर्च Study and research will be done on them
खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि अटल अध्ययन केंद्र में अटल के जीवन के साथ, मोदी, योगी युग तक की राजनीति, प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन, आधुनिक राजनीतिक चिंतन, राष्ट्रधर्म, हिन्दुत्व, पुरुषार्थ, लोकतंत्र, संविधान, रोजगार सृजन के तरीके, भारतीय राजनीतिक चिंतन प्रणाली, स्वतंत्र भारत की विकास यात्रा, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, लोकतंत्र संविधान आदि विषयों पर स्टडी और रिसर्च चलेगा. यह अपने आप में देश का पहला प्रस्तावित सेंटर है.
इस प्रक्रिया से गुजरेगा सेंटर Center will go through this process
प्रोफेसर ने बताया कि सेंटर फॉर अटल स्टडीज (Center for Atal Studies) का पहले डिपार्टमेंट लेवल पर फॉर्मेट बन रहा है. फिर नीति निर्धारक कमेटी में जाएगा. इसके बाद एकेडमिक कांउसिल में डिस्कस होगा. फिर वहां से पास होंने के बाद एग्जिक्यूटिव कमेटी कांउसिल में पास जाएगा. इसके बाद इसे केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा. पहला अध्ययन केंद्र बनने के बाद इसमें अलग-अलग सिलेबस चलेंगे. फरवरी के अखिरी तक समाजिक विज्ञान केंद्र शुरू हो जाएगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
कौशल किशोर ने बताया कि प्राचीन मध्यकालीन आधुनिक भारत की ज्ञान परंपरा को शुरू करना और युवाओं को प्रेरित करना इस सेंटर का मकसद है. इसमें गांधी, नेहरू, अटल के अलावा दूसरे कई बड़े पर्सनालिटी का अध्ययन होगा. यह किसी विचार धारा से प्रेरित नहीं होगा. यह होलिस्टिक सेंटर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:09 PM IST