BJP की नई टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के अधिकारियों की नई लिस्ट जारी की है. 13 राष्ट्रीय सचिव और 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को चुना गया है. जानिए पूरी डीटेल.
बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान किया है. अगले साल लोकसभा चुना है. उससे पहले राजस्थान में चुनाव होने वाला है. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम में शामिल लोगों की घोषणा की है. नई लिस्ट में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री, 13 राष्ट्रीय सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष, 1 संगठन राष्ट्रीय महामंत्री और 1 राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री का ऐलान किया गया है.
उपाध्यक्ष किसे चुना गया है?
विधायक रमन सिंह को छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष चुना गया है. राजस्थान से वसुंधरा राजे, झारखंड से रघुबर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, ओडिशा से बैजयंत पांडा, छत्तीसगढ़ से सांसद सरोज पाण्डेय, उत्तर प्रदेश से सांसद रेखा वर्मा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नागालैंड से एम चौबा एओ, केरल से अब्दुल्ला कुट्टी, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, छत्तीसगढ़ से लता उसेंडी और उत्तर प्रदेश से तारिक मंसूर को चुना गया है.
Bharatiya Janata Party releases list of its central office bearers - Bandi Sanjay Kumar, Radhamohan Agrawal inducted as general secretaries pic.twitter.com/vFfZscJI0B
— ANI (@ANI) July 29, 2023
राष्ट्रीय महामंत्री किन्हें चुना गया है
राष्ट्रीय महामंत्री की बात करें तो उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह, मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली से दुष्यंत कुमार गौतम, पंजाब से तरुण चुग, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, राजस्थान से सुनील बंसल, तेलंगाना से सांसद संजय बंदी और उत्तर प्रदेश से सांसद राधा मोहन अग्रवाल को चुना गया है.
कोषाध्यक्ष किसे चुना गया है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश के राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, उत्तराखंड के नरेश बंसल को सह-कोषाध्यक्ष, बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और श्री शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री चुना गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:32 AM IST