भारत बायोटेक का Covid-19 वैक्सीन अगले साल इस समय आएगा, तीसरे फेज के ट्रायल की तैयारी
भारतीय नियामक प्राधिकरणों (Regulatory Authorities of India) से अपेक्षित मंजूरी मिल जाने की स्थिति में कंपनी की यह योजना है. कंपनी फिलहाल देश में अलग-अलग जगहों पर तीसरे फेज के ट्रायल पर फोकस कर रही है.
भारत बायोटेक ने कहा कि हम वैक्सीन सरकारी और निजी दोनों बाजारों के लिए सप्लाई करना चाहते हैं. (PTI)
भारत बायोटेक ने कहा कि हम वैक्सीन सरकारी और निजी दोनों बाजारों के लिए सप्लाई करना चाहते हैं. (PTI)
कोविड-19 (Covid-19) से दुनियाभर में चल रही जंग के बीच दवा बनाने वाली देसी कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) अपनी कोविड-19 की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) को अगले साल यानी 2021 की दूसरी तिमाही में पेश करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी इसके लिए अपनी योजना बना रही है. खबर के मुताबिक, कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि भारतीय नियामक प्राधिकरणों (Regulatory Authorities of India) से अपेक्षित मंजूरी मिल जाने की स्थिति में कंपनी की यह योजना है. कंपनी फिलहाल देश में अलग-अलग जगहों पर तीसरे फेज के ट्रायल पर फोकस कर रही है.
इनकी मदद से डेवलप हो रहा वैक्सीन
भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की मदद से टीका कोवैक्सीन को डेवलप किया गया है. भारत बायोटेक इंटरनेशनल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर साई प्रसाद ने कहा कि अगर हम ट्रायल के अपने आखिरी फेज में मजबूत साक्ष्य और डाटा और असरकारक और सेफ्टी डाटा हासिल करने के बाद अप्रूवल मिल जाती है तो दूसरी तिमाही में वैक्सीन पेश करने का टारगेट रख सकते हैं.
तीसरे फेज के टेस्ट के लिए लोकेशन की तैयारी
खबर में कहा गया है कि कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से तीसरे फेज का डायग्नोस्टिक टेस्ट करने के लिये अप्रूवल मिलने के बाद तीसरे फेज के टेस्ट के लिए लोकेशन की तैयारी शुरू की गई है. प्रसाद ने बताया कि 13-14 राज्यों में 25 से 30 लोकेशन पर आयोजित होने वाले इस फेज में वैक्सीन और प्लेसबो हासिल करने वालों को दो खुराकें दी जाएंगी. एक अस्पताल में लगभग 2,000 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वैक्सीन पर इन्वेस्टमेंट
वैक्सीन पर इन्वेस्टमेंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा निवेश वैक्सीन के डेवलपमेंट और नई मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करीब 350-400 करोड़ रुपये है. इसमें अगले तीन महीनों में फेज-3 डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिये हमारा निवेश शामिल हैं.
हम सरकारी और निजी दोनों बाजारों के लिए सप्लाई करना चाहते हैं. हम संभावित सप्लाई के लिये दूसरे देशों के साथ शुरुआती चर्चा में भी हैं. उन्होंने हालांकि बताया कि वैक्सीन की कीमत अभी तय नहीं की गई है, क्योंकि कंपनी अभी भी प्रोडक्ट की लागत देख रही है.
05:57 PM IST