बेंगलुरु बंद! कावेरी के पानी को लेकर विरोध जारी, यहां जानें क्या रहेगा खुला और कहां होगी पाबंदी
किसान संगठन, कन्नड़ समर्थित संगठन और विपक्षी दलों की ये मांग है कि 26 सितंबर को बेंगलुरु को संर्पूण बंद किया जाए. हालांकि इस दौरान कुछ चीजो में छूट दी जाएगी.
Banglore Bandh 2023: कर्नाटक सरकार के तमिलनाडु में कावेरी नदी से जल छोड़ने के फैसले को लेकर विभिन्न संगठनों ने विरोध में 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद करने की मांग को सामने रखा है. ऐसे में कई सेवाएं प्रभावित होंगी. संगठनों की मांग है कि बेंगलुरु बंद के चलते सभी स्कूलों, कॉलेजों, फिल्म चैंबर और आईटी कंपनी में भी छुट्टी घोषित की जाए. बेंगलुरु बंद की मांग के साथ तमिलनाडु को पानी न दिये जाने की मांग करते हुए सरकार से विशेष विधानसभा सत्र की मांग की है ताकी इस मुद्दे पर चर्चा की जा सके. इस फैसले से बेंगलुरु में बड़ा असर देखने को मिल सकता है, चलिए जान लेते हैं इस दौरान क्या खुला रहेगा और किन चीजों पर पाबंदी रहेगी.
बेंगलुरु बंद की ये है वजह
कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) ने तमिलनाडु को 15 दिनों तक के लिए 5,000 क्यूसेन पानी छोड़ने का आदेशस दिया था जिसके बाद से किसान संगठन, कन्नड़ समर्थित संगठन का इस फैसले के खिलाफ विरोध जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कावेरी नदी अभी पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है क्योंकि मानसून में कम बारिश के कारण पानी कि किल्लत हो गई थी और साथ ही अभी नदी के पानी की जरुरत खड़ी फसलों की सिचाई के लिए भी पड़ेगी.
ये हो सकते हैं बंद
बाजारों और ट्रांस्पोर्ट को इससे भारी असर पड़ने की संभावना है, जानकारी के लिए बता दें कि दुकाने, आईटी ऑफिस, थिएटर, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठान, ऑटो-रिक्शा, स्कूल, कॉलेज के साथ साथ KSRTC और BMTC की बसें भी इससे प्रभावित हो सकती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनमें मिल सकती है छूट
बैंग्लौर बंद के दौरान Emergency Services में छूट दी जाएगी जैसे आपातकालीन सेवा में इस्तेमाल होने वाले वाहन (Ambulance),फार्मा वाहन, जरुरी समान ले जाने वाल वाहन चलते रहेंगे और साथ ही अस्पताल और मेडिकल स्टोर भी सामान्य रूप से काम करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि बेंग्लूरू मेट्रो कॉर्पेशन लिमिटेड अपनी सेवाएं देता रहेगा यानी मेट्रो की सभी लाइन चलती रहेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:32 PM IST