Ayushman 3.0: मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे खुद बनवाएं आयुष्मान कार्ड...जान लीजिए क्या है तरीका
17 सितंबर से आयुष्मान योजना की तीसरा फेज (Ayushman 3.0) शुरू हो चुका है. इस फेज में आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है. अब आपको कार्ड बनवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं. ऐप की मदद से घर बैठे बैठे कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे खुद बनवाएं आयुष्मान कार्ड...जान लीजिए क्या है तरीका
मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे खुद बनवाएं आयुष्मान कार्ड...जान लीजिए क्या है तरीका
17 सितंबर से आयुष्मान योजना की तीसरा फेज (Ayushman 3.0) शुरू हो चुका है. इस फेज में आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है. इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. घर में बैठे-बैठे मोबाइल पर एक ऐप को इंस्टॉल कीजिए और आयुष्मान कार्ड के लिए घर बैठे अप्लाई कर लीजिए. सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में लाभार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन ऑप्शन भी मिलेंगे. जानिए मोबाइल ऐप की मदद से कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड.
ऐसे करें अप्लाई
आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले 'आयुष्मान कार्ड ऐप Ayushman Bharat (PM-JAY)' को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद लाभार्थी को अपना मोबाइल नंबर इसमें डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. इस बीच राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड जैसे कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद आपकी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद सरकार की ओर से आपके नाम को योजना में रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा. हालांकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने से पहले एक बार अपनी पात्रता जरूर जांच लें.
ऐसे चेक करें पात्रता
आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए आप 14555 पर काल कर सकते हैं. इसके अलावा आप pmjay.gov.in साइट के जरिए भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. जानिए वेबसाइट पर पात्रता चेक करने का तरीका.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर 'Am I Eligible' का विकल्प देखें. ये आपको टॉप मेन्यू में ही दिख जाएगा. इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है, इस पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. पास में लिखे कैप्चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करें.
आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए. मोबाइल OTP वेरिफाई करने के बाद आपको राज्य चुनना होगा. आप जिस राज्य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए.
राज्य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी. आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके जरिए आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं. कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्प मिलते हैं. आप अपने राज्य के दिए ऑप्शन में से किसी एक को चुनें.
इसके बाद सर्च करने पर आपको ये पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा.
5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाली स्कीम
आयुष्मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. इसमें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है. इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:57 PM IST