Ayushman Card: 5 लाख रुपए तक का मिलता है मुफ्त इलाज, ऐसे चेक करें आप एलिजिबिल हैं या नहीं...
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड की शुरुआत भारत सरकार द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी. कार्डधारकों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मुहैया करवाया जाता है.
आयुष्मान भारत कार्ड
आयुष्मान भारत कार्ड
केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card) की शुरुआत आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से की गई थी. आयुष्मान कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. इसके लिए अप्लाई करना बेहद ही आसान है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा ही इस योजना के तहत पात्रता जांचने का तरीका भी बताया गया है. हालांकि इसके गलत उपयोग की शिकायतें भी सामने आई हैं. कई लोग दूसरे व्यक्ति के नाम पर कार्ड जारी कर सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. अगर आपके साथ भी इस तरह का फ्रॉड हुआ है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ऐसे करें शिकायत दर्ज
अगर आपके साथ या फिर आपके किसी परिचित के साथ ऐसा फ्रॉड हुआ है, तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए इस टोल फ्री नंबर 180018004444 पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए आपके पास प्रमाणित दस्तावेज का होना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे करें एलिजबिलटी का पता
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने बताया कि आप ऑनलाइन जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. आप इस स्कीम के लिए एलिजिबल हैं या नहीं ऐसे करें चेक.
1. सबसे पहले पीएम जन आरोग्य की अधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाएं.
2. यहां आपको लॉग इन करने का ऑप्शन मिलेगा. आपसे आपका मोबाइल नंबर जैसी सामान्य जानकारी मांगी जाएगी. इसे फिल कर captcha कोड दर्ज करें.
3. इसके बाद आपको आपका प्रांत और जिला दर्ज करना होगा.
4. इतना करने के बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट और आईडी नंबर चयन करने के लिए कहा जाएगा. इतना कर सर्च पर क्लिक कर दें.
अगर आप इस योजना के लिए पात्र होंगे तो पीएम आरोग्य स्कीम की तरफ से आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
क्या है योजना में खास
1. यह योजना पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है, इसका सारा पैसा सरकार द्वारा ही दिया जाता है.
2. इस योजना के अंतर्गत आप आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों का लाभ उठा सकते हैं.
3. इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मुफ्त में दी जाती है.
4. परिवार छोटा हो या बड़ा इस योजना का लाभ समान रूप से दिया जाता है.
07:20 PM IST