ऑटो-टैक्सी वालों की 2 दिन की हड़ताल शुरू; दिल्ली-एनसीआर में लोगों को होगी परेशानी, जानिए क्यों
ऑटो और टैक्सी चालक संगठनों ने ओला-उबर कैब सर्विस के चलते होने वाले नुकसान की वजह से इस हड़ताल का ऐलान किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर के कुछ विजुअल्स भी सामने आए हैं, जिनमें ऑटो और टैक्सी चालक हड़ताल करते हुए नजर आ रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. ओला और उबर जैसी कैब सर्विस की वजह से ऑटो और टैक्सी वालों ने दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की है. ये हड़ताल 2 दिन यानी कि 22 अगस्त और 23 अगस्त को चलेगी. ऑटो और टैक्सी चालक संगठनों ने ओला-उबर कैब सर्विस के चलते होने वाले नुकसान की वजह से इस हड़ताल का ऐलान किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर के कुछ विजुअल्स भी सामने आए हैं, जिनमें ऑटो और टैक्सी चालक हड़ताल करते हुए नजर आ रहे हैं. इन 2 दिन करीब 4 लाख पैसेंजर व्हीकल्स के सड़क पर ना उतरने की वजह से आम लोगों का काफी दिक्कत हो सकती है. इस हड़ताल से ऑटो, टैक्सी और ऐप आधारित कैब सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
संगठन ने की 2 दिन की हड़ताल की घोषणा
टैक्सी चालक सेना यूनियन, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन समेत दिल्ली-एनसीआर के 15 से ज्यादा मुख्य ऑटो, टैक्सी चालकों ने 2 दिन के लिए संयुक्त हड़ताल की घोषणा की है. ये हड़ताल 22 अगस्त और 23 अगस्त को जारी रहेगी और इससे आमजन को ट्रांसपोर्टेशन में काफी दिक्कत होने वाली है.
#WATCH | Auto & taxi drivers in Delhi call for a two-day strike today, against app-based cab services.
— ANI (@ANI) August 22, 2024
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/OVLNodoMAC
इस वजह से की हड़ताल
बता दें कि ऐप आधारित कैब सर्विस से ऑटो और टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है. इसके अलावा कैब चालकों से कमीशन के तौर पर ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा आगे कहते हैं कि अवैध रूप से चलने वाली बाइक टैक्सी और ई-रिक्शा से भी टैक्सी ड्राइवर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
12:57 PM IST