Assembly Election Dates: मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित इन 5 राज्यों में बजेगा चुनावी बिगुल, आज EC करेगा तारीखों का ऐलान
Assembly Elections Dates: चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. देश के पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होगी.
Assembly Elections Dates: आज सोमवार को देश के पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होगी. चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखें बताई जाएंगी, ये राज्य हैं- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना. इन चुनावों को साल 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
चुनाव आयोग अपनी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों, कितने चरणों में चुनाव होंगे, नॉमिनेशन कब होगा, कबतक वापस लेना होगा, चुनाव आचार संहिता कब तक लागू होगी, वगैरह-वगैरह की जानकारी देगा.
Election Commission of India to hold a press conference in Delhi today. The election schedule of the general election to legislative Assemblies of Mizoram, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan and Telangana to be announced. pic.twitter.com/Xni6RJDise
— ANI (@ANI) October 9, 2023
इन पांच राज्यों में विधानसभा का मौजूदा सत्र दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच खत्म हो रहा है. आमतौर पर किसी भी विधानसभा सत्र के खत्म होने के छह से आठ हफ्ते पहले चुनावी तारीखें आ जाती हैं.
कहां किसकी है सरकार?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से दो राज्यों- राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अगस्त में ही जारी कर दी थी. पहली सूची में मध्यप्रदेश के 39 उम्मीदवारों और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों नाम घोषित किए गए थे.
कांग्रेस कार्य समिति कर रही है बैठक
आज CWC की बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को सत्ता से बेदखल करने की उम्मीद कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:51 AM IST