Gatishakti Sanchar पोर्टल अश्विनी वैष्णव ने किया लॉन्च, जानें कितना फायदेमंद साबित होगा यह प्लेटफॉर्म
Gatishakti Sanchar Portal: इसकी मदद से मॉनिटरिग आसान हो जाएगी. यह पोर्टल इतना सक्षम है कि इससे 5G की शुरूआत का रीयल टाइम अपडेट किया जा सकेगा.
कई मंत्रालय, विभाग और कोई भी सर्विस प्रदाता इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.
कई मंत्रालय, विभाग और कोई भी सर्विस प्रदाता इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Gatishakti Sanchar Portal: टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार को गतिशक्ति संचार पोर्टल को लॉन्च कर दिया है. यह पोर्टल कई मायनों में फायदेमंद साबित होने वाला है. इस पोर्टल से राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और अन्य विभागों से हर तरह की मंजूरी मिलने में तेजी आएगी. साथ ही इसकी मदद से मॉनिटरिग भी आसान हो जाएगी. यह पोर्टल (Gatishakti Sanchar) इतना सक्षम है कि इससे 5G की शुरूआत का रीयल टाइम अपडेट किया जा सकेगा.
कई तरह की मंजूरी आसान हो जाएगी
खबर के मुताबिक, गतिशक्ति संचार पोर्टल से इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयर करने में मदद मिलेगी. राज्यों ने इसके लिए कई तरह की मंजूरी आसान की है. मंजूरी आसान करने के लिए कई फॉर्म को कम कर दिया गया है. बता दें, औसतन एक मंजूरी के लिए 100 दिन लगता था, अब घट कर 22 दिन रह गया है. साथ ही यह पोर्टल (Gatishakti Sanchar Portal) सरकार के ब्रॉडबैंड फॉर ऑल की पहल के लिए यह इंटीग्रेशन प्रक्रिया को तेज करेगा. कई मंत्रालय, विभाग और कोई भी सर्विस प्रदाता इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.
तय समय पर होगा 5G Rollout
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फिर दोहराया कि 5G का रोल आउट देश में समय पर ही होगा. उन्होंने कहा कि हम तय शिड्यूल के हिसाब से आगे बढ़ रहे हैं. पोर्टल लॉन्च के मौके पर वैष्णव ने कहा कि अगले फेज में इसके लिए लीगल फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा, जिससे काम करने में आसानी होगी और जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जा सकेगा. 5G के आने से फास्ट डाटा ट्रांसफर होगा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST