Excise Policy Scam: पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सुरक्षा के लिए धारा 144 लागू
Excise Policy Scam: पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पहुंच चुके हैं. सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में धारा-144 लगाई गई है. प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को डीटेन किया गया है.
Excise Policy Case: आबकारी नीति मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई के मुख्यालय पहुंच चुके हैं. आज मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कुछ देश विद्रोही ताकते हैं जो चाहती हैं कि देश का विकास नहीं हो. सीबीआई के सामने पेश होने से पहले आम आदमी पार्टी की एक हाई लेवल बैठक भी हुई. यह बैठक केजरीवाल के आवास पर हुई. इसमें अतिशी, कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राघव चड्ढा जैसे पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस बैठक में शामिल हुए थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, कश्मीर गेट पर धरना दे रहे AAP कार्यकर्ताओं को डीटेन किया गया है.
सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले हाई लेवल बैठक
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि आगे का कोर्स ऑफ एक्शन क्या होगा. रविवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर बीजेपी सरकार ने आदेश दिया तो सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. उनका कहना है कि जांच एजेंसी केंद्र के इशारे पर सभी ऑर्डर फॉलो कर रही है.
#WATCH | Will answer all the questions. BJP leaders are talking about it (my arrest); CBI is controlled by BJP: Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/kiKAAnpGpN
— ANI (@ANI) April 16, 2023
धारा 144 लागू की गई है
इधर सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है और इस क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हों. राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
AAP और सीबीआई ऑफिस के बाहर कड़ी सुरक्षा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘आप’ कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं कर पाएं. अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.’’ जांच एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, सीबीआई ने केजरीवाल को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय बुलाया है. केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था.
"Anti-national forces don't want India to develop": Kejriwal ahead of CBI date
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Qkhli5DIZp#ArvindKejriwal #CBI #AAP #Delhiliquorpolicy #Delhiexcisepolicy pic.twitter.com/OLlHtDqyO7
मनीष सिसोदिया को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था
आम आदमी पार्टी ने इस मामले को अपने नेताओं के खिलाफ साजिश बताया है. सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को रविवार को पेश होने को कहा है क्योंकि इस दिन क्षेत्र में कार्यालय बंद रहते हैं. सीबीआई ने जब सिसोदिया को अपने मुख्यालय बुलाया था, तब भी उसने यही रणनीति अपनाई थी. उसने तब आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था. इन आरोपों का संबंध दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति से है. सीबीआई शराब कारोबारियों द्वारा लाइसेंस पाने के लिए रिश्वत दिए जाने के आरोपों की जांच कर रही है. यह नीति अब निरस्त की जा चुकी है.
(भाषा इनपुट के साथ)
11:33 AM IST