BSF में शामिल होंगे नए बैक-पैक Anti Drone Gun, पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर होंगें तैनात
Anti Drone Gun: UAS सिस्टम में 2 तरीके के एंटी ड्रोन सिस्टम होंगे. एक ड्रोन का वजन होगा 10 किलोग्राम. इसके जरिए 2 किलोमीटर तक के ड्रोन्स को मारा जा सकेगा.
Anti Drone Gun: पाकिस्तान (Pakistan) से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कमर कस चुकी है. पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर सीमा (Jammu-kashmir Border) पर दुश्मन के ड्रोन्स से निपटने के लिए बॉर्डर सिक्युरिटी फ़ोर्स (BSF) खास तरीके के बने एन्टी ड्रोन गन (Anti Drone Gun) को को तैनात करने का फैसला किया है. साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल और जम्मू से सटे अपने 112 बॉर्डर पोस्ट (BoP) को आधुनिक करेगी.
ड्रोन की मदद से कर सकेंगे दुश्मनों पर हमला
जानकारी के मुताबिक BSF में जिन एंटी ड्रोन सिस्टम (Anti-Drone System) को खरीदने का फैसला किया गया है, वो काफी हल्के भी होंगे. इसकी मदद से BSF का जवान 2 किलोमीटर के रेंज में दुश्मन देश के किसी भी ड्रोन्स (Drone) को मार सकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आसानी से कर सकेंगे ऑपरेट
Unmanned Aircraft System यानी UAS को एक जगह से दूसरी जगह बड़े आराम से ले जा सकेगा. Back Pack या हैंड हेल्ड वाले इस ड्रोन्स को एक ही जवान बड़े आराम से ऑपरेट कर सकेगा. UAS सिस्टम में 2 तरीके के एंटी ड्रोन सिस्टम होंगे, एक ड्रोन का वजन होगा 10 किलोग्राम. इसके जरिए 2 किलोमीटर तक के ड्रोन्स को मारा जा सकेगा.
वहीं दूसरा एन्टी ड्रोन 6 किलोग्राम का होगा, जिसके जरिए 1 किलोमीटर तक के दायरे में किसी भी ड्रोन को मार गिराना आसान होगा. UAS की सबसे खास बात ये कि ये दुश्मन के ड्रोन्स के सिग्नल या फ्रीक्वेंसी को जैम कर देता है, जिससे ड्रोन्स पर काबू पाने में आसानी होती है. BSF इन ड्रोन्स को उन सभी 112 BoP पर तैनात करेगी, जहां पाकिस्तान से आए दिन ड्रोन्स के जरिए भारतीय सीमा (Indian Army) में ड्रोन्स के जरिए हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है.
ठंड के बचने के लिए लगाएं PUF शेल्टर
LoC से सटे BSF की फॉरवर्ड पोस्ट पर सर्दियों के दौरान काफी ठंड रहती है और खासतौर पर सर्दियों के दौरान यहां का टेंपरेचर 30 से 40 डिग्री तक चला जाता है. पहली बार LoC पर BSF के जवानों को ठंड से बचाने के लिए खास तरीके के PUF शेल्टर यानी All Weather Shelter लगाए जा रहे हैं. इन शेल्टर में जवान सीमा पर पड़ने वाले कड़ाके की ठंड से खुद को बचा सकेगा. BSF अपने 112 BoP पर सोलर पैनल भी लगवा रही है जिससे BoP में पूरे साल बिजली की सप्लाई मिलती रहेगी.
जवानों की सुविधा का रखा जाएगा खास ख्याल
करीब 50 करोड़ की लागत से लगाए जा रहे इन कंटेनर में जवानों की सुविधा का काफी ख्याल रखा गया है. जब बाहर का टेंपरेचर 30 से 40 डिग्री होगा, तो कंटेनर के अंदर बैठे जवान को कड़ाके के ठंड का बिल्कुल असर नहीं होगा और वो इसमें आराम से रह सकेगा.
कंटेनर के अंदर ही किचन और टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है, जिसकी वजह से जवान को इससे बाहर आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
PUF शेल्टर इन तकनीस से है लैस
LoC की फॉरवर्ड लोकेशन की पोस्ट पर आए दिन पाकिस्तान की तरफ से शेलिंग की जाती है. पाकिस्तान की तरफ से होने वाली इन शेलिंग से बचाने के लिए ये सभी शेल्टर हाउस ऐसी जगह लगाए जा रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान की पोस्ट में बैठे जवान देख न सकें. करीब 115 की संख्या में बनाए जा रहे ये PUF शेल्टर होम बेहतर तकनीक और सुविधा से लैस हैं. इनमें सोलर पैनल की भी व्यवस्था है. सर्दियों में भी अंदर का टेंपरेचर मेनटेन रहेगा. हल्के होने की वजह से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट भी किया जा सकता है.
करीब 344 किलोमीटर तक फैली लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर BSF और सेना तैनात है, जो मिलकर LoC की निगरानी करती हैं. LoC पर BSF की 164 फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन (FDL) की पोस्ट हैं, जिनमें सबसे ऊंची पोस्ट ओल्ड बिस्वास है जो करीब 15 हज़ार फ़ीट पर स्थित है.
12:18 PM IST