दिल्ली : एक ही जगह पर बनवाएं पासपोर्ट, लें रेल टिकट और करें बिलों भुगतान
एनडीएमसी दिल्ली में बहुउद्देशीय सेवा केंद्र खोल रही है, जहां एक ही छत के नीचे कुछ ही समय में तमाम काम निपटाए जा सकते हैं.
दिल्ली में आपको पानी-बिजली का बिल भरना हो या हाउस टेक्स चुकाना हो, अपना पासपोर्ट बनवाना हो या फिर किसी यात्रा के लिए ट्रेन का टिकट कटाना हो, तो इन कामों को लिए आपको अलग-अलग दिशाओं में दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. एक ही जगह पर ये सारे काम किए जा सकते हैं. एनडीएमसी दिल्ली में बहुउद्देशीय सेवा केंद्र खोल रही है, जहां एक ही छत के नीचे कुछ ही समय में तमाम काम निपटाए जा सकते हैं.
इसी तरह के एक सेंटर का उद्घाटन बुधवार को मिंटो रोड पर किया गया. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस सेंटर का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्थानीय सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एनडीएमसी अपने क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की लगातार कोशिश कर रही है.
इस सेंटर पर एनडीएमसी इलाके के बिजली-पानी के बिल, हाउस टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. हेल्थ सर्टिफिकेट, बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट लिया जा सकता है. मकानों के नक्शे पास कराए जा सकते हैं. किसी कम्युनिटी हॉल की बुकिंग कराई जा सकती है.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
साथ ही इस सेंटर से पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. पैनकार्ड के लिए एप्लाई कर सकते हैं और यहां तक कि रेल टिकट भी बुक करा सकते हैं.
03:45 PM IST