आनंद महिंद्रा अगले साल छोड़ देंगे ये पद, जानिये कौन संभालेगा CEO & MD की कमान
Anand Mahindra : महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. खबर के मुताबिक, आनंद महिंद्रा अगले साल 1 अप्रैल, 2020 से अपने पद से हट जाएंगे.
कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि अगले 15 महीनों में कई अधिकारी कंपनी से रिटायर होने वाले हैं. (रॉयटर्स)
कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि अगले 15 महीनों में कई अधिकारी कंपनी से रिटायर होने वाले हैं. (रॉयटर्स)
देश के एक बड़े उद्योग घराने से एक बड़ी खबर आ रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के उसके कार्यकारी अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अगले साल कार्यकारी अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ग्रुप ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. खबर के मुताबिक, आनंद महिंद्रा अगले साल 1 अप्रैल, 2020 से अपने पद से हट जाएंगे. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, हालांकि वह गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर बने रहेंगे.
कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि पवन गोयनका 1 अप्रैल से मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक (CEO and MD) का पद संभालेंगे. कंपनी ने अपनी सूचना में यह भी कहा है कि वह 11 नवंबर 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे. साथ ही समूह के अध्यक्ष (रणनीति) अनीश शाह कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) का पद संभालेंगे. शाह वर्तमान में सीएफओ वी. एस. पार्थसारथी की जगह लेंगे, जो 1 अप्रैल 2020 से एक नई भूमिका में नजर आएंगे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यह भी कहा कि यह नियुक्तियां कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जीएनआरसी की सिफारिशों पर लागू होगी, जिसकी बैठक 20 दिसंबर 2019 को हुई. आनंद महिंद्रा ने इस बारे में ट्वीट भी किया है और इसमें उन्होंने लिखा है कि कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. कंपनी के इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि हम गुड गवर्नेंस को लेकर कितने प्रतिबद्ध हैं. मैं कंपनी के बोर्ड और नॉमिनेशन कमिटी का आभारी हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर इस बदलाव को अंतिम रूप दिया है.
Delighted to announce our leadership transition plan which reflects the Group’s commitment to good governance. I am grateful to the board & nominations committee for conducting a diligent & rigorous year-long process that will ensure a seamless transition https://t.co/iw34PPxmCg
— anand mahindra (@anandmahindra) December 20, 2019
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि अगले 15 महीनों में कई अधिकारी कंपनी से रिटायर होने वाले हैं. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि बोर्ड ने यह फैसला बाजार नियामक सेबी (SEBI) के निर्देश के मुताबिक लिया है. पवन गोयनका ने भी आज की इस घटनाक्रम पर ट्वीट किया है.
09:16 PM IST