अमूल दूध के फिर बढ़े दाम, अब दो रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा, नए रेट आज से लागू
अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.
अमूल दूध के फिर बढ़े दाम, अब दो रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा, नए रेट आज से लागू
अमूल दूध के फिर बढ़े दाम, अब दो रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा, नए रेट आज से लागू
आज से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हुई है और सुबह-सुबह अमूल ने गुजरात के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. अमूल दूध ने एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कीमतें आज से लागू हैं. अब नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, अमूल शक्ति 58 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा. इसके साथ ही भैंस के दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. जो अब 34 रुपए प्रति 500 एमएल के भाव से बिकेगा.
ये छह महीने में दूसरी बार है जब अमूल ने दूध के दामों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा और इससे घर का बजट गड़बड़ाएगा. इस बार ताज, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टून काउ मिल्क, बफेलो मिल्क सहित ब्रांड्स के दाम में सीधे 2 रुपए बढ़ाए गए हैं. इतना ही नहीं, अमलू टी स्पेशल भी अब 29 रुपए की जगह 30 रुपए 500 मिली में बिकेगी. अमूल डीटीएम स्लिम एंड ट्रिम दूध के दाम अब 22 रुपए की जगह 23 रुपए 500 मिली हो गए हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
बता दें कि हाल ही अमूल डेयरी ने दूध की खरीद में पशुपालकों को 20 रुपए प्रति किलो फैट की दर से मूल्य वृद्धि करने का फैसला किया. इसलिए अब पशुपालकों को 800 रुपए से बढ़ाकर 820 रुपए प्रति किलो वसा का भुगतान किया जाएगा. साथ ही दूध भरने वाले सदस्यों को दुर्घटना बीमा देने की भी घोषणा की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 AM IST