IndiGo की 19 फ्लाइट्स कैंसिल, Vistara-Air India के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, यहां पढ़ें डीटेल्स
देश की राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए ऐहतियातन कई बंदोबस्त किए गए हैं. कई रास्ते ब्लॉक हैं. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. जाम में फंसने से कई यात्रियों की ट्रेन और फ्लाइट छूटने की खबर आ रही है.
NH-8 पर ट्रैफिक जाम से अब तक 16 फ्लाइट लेट हो गई हैं. (Dna)
NH-8 पर ट्रैफिक जाम से अब तक 16 फ्लाइट लेट हो गई हैं. (Dna)
देश की राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए ऐहतियातन कई बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो के 16 स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. साथ ही कई रास्ते ब्लॉक हैं. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. जाम में फंसने से कई यात्रियों की ट्रेन और फ्लाइट छूटने की खबर आ रही है. साथ ही फ्लाइट ऑपरेशंस पर भी असर पड़ा है. NH-8 पर ट्रैफिक जाम से अब तक 16 फ्लाइट लेट हो गई हैं.
इसका कारण फ्लाइट के क्रू सदस्यों का जाम में फंसना रहा है. इंडिगो ने अपनी 19 फ्लाइट भी कैंसिल कर दी थी. Air India और Air Vistara ने नो शो पर फुल रिफंड देने की बात कही है. यानि जो लोग ट्रैफिक जाम के कारण एयरपोर्ट समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनको कैंसिलेशन पर रिफंड मिलेगा. जो यात्री आज अपना टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं उन्हें भी फुल रिफंड मिलेगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली के 16 से अधिक मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) को आज बंद कर दिया है. इन स्टेशनों पर मुसाफिर के प्रवेश और निकलने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने अपने एक ट्विट में कहा है कि इन स्टेशनों पर ट्रेन भी नहीं रुकेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हो रहे धरने-प्रदर्शन को देखते हुए 16 स्टेशन बंद किए हैं. दिल्ली में कई संगठनों ने आज नागिरकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के कई मार्गों को बंद कर दिया है. लाल क़िला के आसपास सभी पेट्रोल पम्प बंद करा दिए गए हैं और इलाक़े में मोबाइल नेट्वर्क कमजोर है.
लाल किले पर आज भारी तादाद में लोग इकट्ठा तो हुए लेकिन पुलिस ने उन्हें रुकने नहीं दिया और सैंकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब तक करीब 18 बसों में लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया है.
04:01 PM IST