दिल्ली से ज्यादा जहरीली हुई Noida की हवा, धुंध छंटने में लगेंगे इतने दिन
दिल्ली-NCR में आज सुबह मंगलवार की तुलना में प्रदूषण कम दर्ज हुआ है. सुबह 6 बजे दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगरी में थी. जबकि नॉएडा में अब भी खतरनाक स्तर बना हुआ है.
यूपी में सुबह से धूप निकलने से धुंध से थोड़ी राहत है. (Dna)
यूपी में सुबह से धूप निकलने से धुंध से थोड़ी राहत है. (Dna)
दिल्ली-NCR में आज सुबह मंगलवार की तुलना में प्रदूषण कम दर्ज हुआ है. सुबह 6 बजे दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगरी में थी. जबकि नॉएडा में अब भी खतरनाक स्तर बना हुआ है. दिल्ली का AQI 356 (Very poor) दर्ज हुआ है जबकि नोएडा का 412 (Severe). दिल्ली में ऑड ईवेन (Odd Even) योजना लागू होने से भी प्रदूषण स्तर में कमी आई है. उधर, यूपी में सुबह से धूप निकलने से धुंध से थोड़ी राहत है. पछुआ हवा ने थोड़ी गति पकड़ ली, इसके कारण 3-4 दिनों में धुंध कम होने की संभावना है.
बारिश या हवा से हटेगी धुंध
मौसम विभाग के अनुसार, अब आसमान में बादल नहीं है. यह स्थिति दिल्ली की ओर से आने वाली हवा के कारण बनी है. प्रदूषण के कारण धुंध व धुंध के कारण यहां पर स्मॉग हो गया है. हालांकि राहत की बात है कि पछुआ हवा तेज हो गई है. हवा और तेज या बारिश होने पर धुंध 3-4 दिनों में हट जाएगी. हालांकि, इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
वायु प्रदूषण पर सरकार को फटकार
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की भयावह स्थिति और बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को फटकार लगाई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हल खोजने का निर्देश
न्यायमूर्ति एके गोयल की अध्यक्षता वाली ट्रिब्यूनल की प्रधानपीठ ने कहा कि सरकार इसको नियंत्रित करने में सक्षम क्यों नहीं है?..अब हम यहां, वहां दौड़ रहे हैं और कोई प्रभावी प्रयास अब तक नहीं किया जा रहा है. ट्रिब्यूनल ने कहा कि भारत सरकार को देश में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए हल खोजना चाहिए.
09:40 AM IST