Delhi Air Pollution: खतरा या राहत- आज कैसा है दिल्ली की हवा का हाल? अपने इलाके का AQI लेवल चेक करें
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा लगातार खराब होते जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के कई जगहों का AQI अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया.
Delhi Air Pollution: खतरा या राहत- आज कैसा है दिल्ली की हवा का हाल? अपने इलाके का AQI लेवल चेक करें
Delhi Air Pollution: खतरा या राहत- आज कैसा है दिल्ली की हवा का हाल? अपने इलाके का AQI लेवल चेक करें
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा लगातार खराब होते जा रही है. दिल्ली के कई जगहों का AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के कई जगहों का AQI अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. इस जहरीली हवा में लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. वहीं कई लोगों को आंखों में जलन भी महसूस हो रही है. सीपीसीबी) के अनुसार आर के पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में 410, ITO में 430 और जहांगीरपुरी में 428 है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
आरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में 410, ITO में 430 और जहांगीरपुरी में 428 है। pic.twitter.com/NV2mD08wU2
तो चलिए जानते हैं इन जगहों का AQI
पूर्वी दिल्ली · 368 एक्यूआई · बहुत खराब
सेक्टर - 125, नोएडा -
नोएडा · 396 एक्यूआई · बहुत खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 335 एक्यूआई · बहुत खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 402 AQI · गंभीर
विनोबा पुरी · 370 एक्यूआई · बहुत खराब
सेक्टर - 62, नोएडा - आईएमडी
नोएडा · 388 एक्यूआई · बहुत खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 390 एक्यूआई · बहुत खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 270 AQI · ख़राब
लोधी रोड, दिल्ली - आईएमडी
गोकुलपुरी · 345 एक्यूआई · बहुत खराब
बहादुर शाह जफर मार्ग · 427 AQI · गंभीर
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 405 AQI · गंभीर
शाहदरा · 292 एक्यूआई · खराब
नई दिल्ली · 418 AQI · गंभीर
शाहदरा · 231 एक्यूआई · ख़राब
आर के पुरम, दिल्ली - डीपीसीसी
नई दिल्ली · 417 AQI · गंभीर
नई दिल्ली · 385 एक्यूआई · बहुत खराब
मध्य दिल्ली · 398 एक्यूआई · बहुत खराब
श्रीराम कॉलोनी · 401 एक्यूआई · गंभीर
दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी · 398 एक्यूआई · बहुत खराब
पश्चिमी दिल्ली · 407 एक्यूआई · गंभीर
पश्चिमी दिल्ली · 390 एक्यूआई · बहुत खराब
अशोक विहार II · 355 AQI · बहुत खराब
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...दिल्ली में GRAP-4 के जो नियम हैं, जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वे अभी जारी रहेंगे। बारिश का प्रभाव खत्म हो रहा है इसलिए पानी के छिड़काव पर हम बल देंगे। आज 12 बजे से इसपर हम अभियान भी शुरू कर रहे हैं..."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसी मांपी जाती है एयर क्वालिटी
शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
#WATCH #WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...दिल्ली में GRAP-4 के जो नियम हैं, जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वे अभी जारी रहेंगे। बारिश का प्रभाव खत्म हो रहा है इसलिए पानी के छिड़काव पर हम बल देंगे। आज 12 बजे से इसपर हम अभियान भी शुरू कर रहे हैं..." pic.twitter.com/myLwMzOqn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
#WATCH | Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 14, 2023
(Visuals from Kartavya Path, shot at 6:40 am) pic.twitter.com/VgQ7aCbkl1
एयर पॉल्यूशन से हो सकती है कई बीमारियां
एयर पॉल्यूशन से कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है. इससे बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा और कई सांस संबंधित दूसरी बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
ऐसे मौसम में अपने घरों में धुएं वाली चीजें न जलाएं और घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं.
11:18 AM IST