दिल्ली में प्रदूषण क्या बढ़ा एयर प्यूरीफायर कंपनियों की हो गई मौज, बिक्री में जोरदार उछाल, इतने में मिलता है डिवाइस
Air purifier sales in Delhi: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 426 था.
Air purifier sales in Delhi: कभी लग्जरी प्रोडक्ट माना जाने वाला एयर प्यूरीफायर (Air purifier) अब एक जरूरत बन गया है. प्रदूषण के ‘गंभीर’ स्तर (Air pollution in Delhi) पर पहुंचने के साथ दिल्ली में एयर प्यूरीफायर की बिक्री तेज हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 426 था.एक्यूआई अगर 400 से ज्यादा हो, तो उसे ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों की सेहत पर उल्टा असर डाल सकता है और पहले से बीमार व्यक्तियों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. भाषा की खबर के मुताबिक, ऐसे हालात में राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के बाद से एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ी है.
इन वजहों से बिगड़ रही है एयर क्वालिटी
खबर के मुताबिक, ओ2 क्योर के संस्थापक और जेको एयरकॉन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कार्तिक सिंघल ने कहा कि भारत में वायु गुणवत्ता कई वजहों से बिगड़ रही है - शहरों में औद्योगिक विस्तार, जनसंख्या घनत्व, गलत कचरा प्रबंधन, फसल जलाना, वाहनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी और कुछ प्राकृतिक कारण. उन्होंने कहा कि घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह वायु प्रदूषण (Air pollution in Delhi) बढ़ा है.
Air purifier को लेकर बढ़ी जागरुकता
सिंघल ने कहा कि इस वजह से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा जैसे प्रमुख शहरों के खरीदार घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर प्यूरीफायर के बारे में ज्यादा जागरूक हो गए हैं. इससे एयर प्यूरीफायर की मांग (Air purifier sales in Delhi)बढ़ी है और पिछले कुछ हफ्तों के दौरान बिक्री में भारी उछाल आया है. खान मार्केट में मेहरा इलेक्ट्रॉनिक्स के एक बिक्री प्रतिनिधि ने भी ऐसी ही बात कही. उन्होंने कहा कि यह वक्त की मांग है. प्रदूषण चरम पर है और Air purifier की बिक्री में वृद्धि देखी गई है.
कितनी है Air purifier की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरियागंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव और एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के मालिक मनीष सेठ ने कहा, एयर प्यूरीफायर के दाम भी कम हुए हैं. पहले 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच उपलब्ध होने वाले प्यूरीफायर अब 7,000 रुपये से 8,000 रुपये में मिल रहे हैं. दक्षिण दिल्ली के कुछ स्टोरों में बिक्री ज्यादा है. जंगपुरा में एटमो प्योर के ब्रिकी प्रतिनिधि मोहित सिंह ने कहा कि उनके स्टोर पर एयर प्यूरीफायर (Air purifier price in delhi) की कीमत 7,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:44 PM IST