Air Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, आनंद विहार का AQI 452, जानें अपने शहर का हाल
Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 452, आरके.. पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 413 दर्ज किया गया.
Air Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, आनंद विहार का AQI 452, जानें अपने शहर का हाल
Air Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, आनंद विहार का AQI 452, जानें अपने शहर का हाल
Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा लगातार खराब होते जा रही है. उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, आनंद विहार समेत कई इलाकों का AQI का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 452, आरके पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 413 दर्ज किया गया.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। वीडियो ड्रोन कैमरा से लिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
(वीडियो ओखला डंपयार्ड से सुबह 8.30 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/mA7Ta9ztoP
खराब AQI के हैं कई कारण
खतरनाक हवा के कई कारण हैं. इससे हमें कई तरह की बीमारियों का खतरी रहता है. इससे फेफड़ों की बीमारी होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. दिल्ली के आस-पास के शहरों के कई इलाकों में पीएम 2.5 दर्ज किया गया. सबसे पहले आपको बताते हैं पीएम क्या है, PM का पूरा फुल फॉर्म पार्टिकुलेट मैटर है. यह धूल-मिट्टी-केमिकल्स आदि के काफी छोटे-छोटे कण / पार्टिकल्स होते हैं. ऐसे कण हमारे आसपास हर वक्त हवा में मौजूद रहते हैं. ये पार्टिकल्स 2.5 माइक्रोमीटर या उससे भी छोटा हो सकता है. ये इतने छोटे होते हैं कि वे आसानी से हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं.
कैसी मांपी जाती है एयर क्वालिटी
शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर. शहर की वायु गुणवत्ता शनिवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. अक्टूबर 2023 में राजधानी की वायु गुणवत्ता पिछले दो वर्षों की तुलना में खराब रही है और मौसम वैज्ञानिक इसका मुख्य कारण कम बारिश बता रहे हैं.
ये है नोएडा के आस-पास के इलाके का AQI
सेक्टर-1, नोएडा - 338 -बहुत खराब
पूर्वी दिल्ली · 380 एक्यूआई · बहुत खराब
सेक्टर - 125, नोएडा -338 AQI · बहुत खराब
सीआरआरआई मथुरा रोड, दिल्ली - आईएमडी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 414 AQI · गंभीर
ओखला फेज-2, दिल्ली - डीपीसीसी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 429 AQI · गंभीर
विनोबा पुरी · 448 एक्यूआई · गंभीर
पटपड़गंज · 443 AQI · गंभीर
सेक्टर - 62, नोएडा - आईएमडी
नोएडा · 424 एक्यूआई · गंभीर
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली - डीपीसीसी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 400 एक्यूआई · बहुत खराब
आनंद विहार, दिल्ली - डीपीसीसी
साहिबाबाद · 454 एक्यूआई · गंभीर
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली - डीपीसीसी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 419 AQI · गंभीर
गोकलपुरी · 374 एक्यूआई · बहुत खराब
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली - डीपीसीसी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली, ITO- 430 AQI · गंभीर
बहादुर शाह जफर मार्ग · 428 एक्यूआई · गंभीर
सिरीफोर्ट, दिल्ली - सीपीसीबी
रणजीत सिंह ब्लॉक · 397 एक्यूआई · बहुत खराब
विवेक विहार, दिल्ली - डीपीसीसी
शाहदरा · 389 एक्यूआई · बहुत खराब
न्यू मोती बाग, दिल्ली-एमएचयूए
नई दिल्ली · वर्तमान में अनुपलब्ध
इहबास, दिलशाद गार्डन, दिल्ली - सीपीसीबी
शाहदरा · 316 एक्यूआई · बहुत खराब
आर के पुरम, दिल्ली - डीपीसीसी
नई दिल्ली · 436 AQI · गंभीर
श्री अरबिंदो मार्ग, दिल्ली - डीपीसीसी
नई दिल्ली · 384 एक्यूआई · बहुत खराब
मंदिर मार्ग, दिल्ली - डीपीसीसी
मध्य दिल्ली · 430 AQI · गंभीर
सोनिया विहार, दिल्ली - डीपीसीसी
श्रीराम कॉलोनी · 447 एक्यूआई · गंभीर
नॉर्थ कैंपस, डीयू, दिल्ली - आईएमडी
दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी · 431 AQI · गंभीर
पश्चिमी दिल्ली · 429 AQI · गंभीर
पूसा, दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली · 380 AQI · बहुत खराब
शादीपुर, दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली · 430 AQI · खराब
12:57 PM IST