सौरभ गांगुली दिल की अच्छी सेहत के लिए खाते थे ये तेल, हार्ट अटैक पर लोगों ने पूछे सवाल
Adani Wilmar ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल (Fortune Rice Bran Cooking Oil) के उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख (BCCI chief ) सौरभ गांगुली दिखाई देते हैं.
सौरभ गांगुली को दिल का दौरा पड़ने पर लोगों ने पूछाा ये सवाल (फोटाेे - ट्विटर)
सौरभ गांगुली को दिल का दौरा पड़ने पर लोगों ने पूछाा ये सवाल (फोटाेे - ट्विटर)
आप अपने दिल को सेहतमंद रखने के लिए विज्ञापन (advertisement) में बताया गया बेहतर खूबियों वाला तेल खाते, तो एक बार फिर सोच लीजिए. दरअसल खबर ये है कि दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी Adani Wilmar ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल (Fortune Rice Bran Cooking Oil) के उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख (BCCI chief ) सौरभ गांगुली दिखाई देते हैं. गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी. इसके बाद सोशल मीडिया पर फॉर्च्यून के विज्ञापनों का मजाक उड़ाया जा रहा था.
कंपनी ने विज्ञापन पर लगाई रोक Company bans advertising
Adani Wilmar ने सौरभ गांगुली (Saurabh Ganguly) को पिछले साल 2021 जनवरी में फॉर्च्यून राइस ब्रान (Fortune Rice Bran) ऑयल का ब्रैंड एंबेसेडर (brand ambassador) बनाया था. विज्ञापन में गांगुली दिल की देखभाल के लिए कंपनी के प्रोडक्ट के इस्तेमाल की सलाह देते हुए नजर आते हैं. खबरों के मुताबिक कंपनी के ब्रैंड की क्रिएटिव एजेंसी Ogilvy & Mather मामले को देख रही है. एजेंसी ने नए कैंपेन पर काम करना भी शुरू कर दिया है. Adani Wilmar उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी है. सोयाबीन (soybeans), सरसों (mustard), राइस ब्रान (rice bran) और मूंगफली का तेल (peanut oil) बेचने के अलावा कंपनी Alife ब्रांड से साबुन और सैनिटाइजर भी बेचती है. इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक 12 लाख टन के ब्रैंडेड राइस ब्रान ऑयर मार्केट में फॉर्च्यून पहले स्थान (Fortune ranks first) पर है.
दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में हुए भर्ती Hospitalized after a heart attack
इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक कंपनी के विज्ञापन से करीबी से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि गांगुली वाले विज्ञापन सभी प्लेटफॉर्म्स से हटा दिए गए हैं. शनिवार (2 जनवरी) सुबह गांगुली की अचानक तबियत खराब हो गई थी. जांच में पता चला कि उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा था. इस हार्ट अटैक के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की गई है. गांगुली को अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान सीने में दर्द हुआ. इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया. अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिए और एंजियोप्लास्टी नहीं की जाएगी, क्योंकि वह पहले से काफी बेहतर हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dada @SGanguly99 get well soon. Always promote tested and tried products. Be Self conscious and careful. God bless.#SouravGanguly pic.twitter.com/pB9oUtTh0r
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) January 3, 2021
सोशल मीडिया पर उठे सवाल Questions raised on social media
गांगुली के हॉर्ट अटैक की खबर आते ही सोशल मीडिया में Fortune ब्रैंड को लेकर कई तरह के मीम्स बनने रहे . लोगों ने ब्रांड एंडोर्समेंट पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. उनका कहना था कि Adani Wilmar तेल का आयात करती है और पता नहीं सेलेब्रिटीज जिस चीज का विज्ञापन करते हैं, उसे खुद भी यूज करते हैं या नहीं.
कीर्ति आजाद ने कही ये बात Kirti Azad said this
पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर गांगुली को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते ब्रैंड के कैंपेन को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'दादा आप जल्द स्वस्थ हों. हमेशा जांच परख ही प्रोडक्ट्स को प्रमोट कीजिए. सचेत रहें और सावधान रहें. ईश्वर की कृपा बनी रहे.'
यहां देखें जी बिजनेस लाइव टीवी
03:49 PM IST