भारत में इन दिनों डाटा वार चल रहा है और इस डाटा वार का सीधा फायदा स्मार्टफोन यूजर्स को हो रहा है. अब बहुत कम पैसों में लोग अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जापान की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल अवसंरचना में भारत की शानदार प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि देश में अब एक जीबी डेटा शीतल पेय की सबसे छोटी बोतल से भी सस्ता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन के लिए टोक्यो पहुंचे मोदी ने सोमवार को शीर्ष जापानी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया. उन्होंने भारत में दूरसंचार और इंटनरेट नेटवर्क के विस्तार की भी सराहना की.

परामर्श कंपनी ईवाई के मतुाबिक, 2022 तक भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था एक हजार अरब डॉलर की हो जाएगी और एक करोड़ रोजगार का सृजन होगा. 

प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “आज भारत डिजिटल अवसंरचना के क्षेत्र में शानदार प्रगति कर रहा है. गांव-गांव ब्रॉडबैंड संपर्क से जुड़ रहा है और भारत में 100 करोड़ मोबाइल फोन सक्रिय हैं.” 

उन्होंने एक बयान में कहा, “एक जीबी डेटा शीतल पेय की सबसे छोटी बोतल से भी सस्ता है. डेटा सेवा प्रदान करने का साधन बन गया है.” पीएम मोदी ने जापान में कबड्डी और क्रिकेट लाने के लिए भी भारतीय समुदाय की तारीफ की.