15th BRICS Summit in Johannesburg: 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बोले पीएम मोदी
इस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग गए हुए हैं. इस बीच सम्मेलन में उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर भी बोला है. जानिए पीएम ने क्या कहा.
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बोले पीएम मोदी
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बोले पीएम मोदी
चांद पर कदम रखकर भारत ने न सिर्फ इतिहास रचा है बल्कि पूरी दुनिया में नए भारत की तस्वीर को भी उजागर किया है. दुनियाभर में भारत के इस चंद्र मिशन चंद्रयान-3 की चर्चा हो रही है. इस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग गए हुए हैं. इस बीच सम्मेलन में उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर भी काफी कुछ बोला. जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा-
#WATCH PM Modi on the success of #Chandrayaan-3 mission at the 15th BRICS Summit in Johannesburg
— ANI (@ANI) August 24, 2023
"It is a matter of pride for us that this achievement is being accepted as an achievement for all of humanity... ...On behalf of India, its people and our scientists, I thank the… pic.twitter.com/QM6131xsAa
सम्मेलन के दौरान पीएम ने ये कहा
जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के चंद्र मिशन की सफलता पर मुझे कल से बधाइयां मिल रही हैं. दुनियाभर में भी इस सफलता को किसी एक देश की सफलता के रूप में नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति की सफलता के रूप में स्वीकार किया जा रहा है. ये हम सभी के लिए बहुत गर्व का विषय है और भारत के वैज्ञानिकों को पूरे विश्व की ओर से अभिनंदन का अवसर है. पीएम ने कहा कि कल शाम को भारत के चंद्रयान ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की. ये केवल भारत के वैज्ञानिकों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के वैज्ञानिकों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
जिस क्षेत्र में भारत ने अपना टारगेट तय किया था, वहां पहले कभी कोई प्रयास नहीं हुआ है और ये प्रयास सफल हुआ है. बहुत मुश्किल जगह पर विज्ञान हमें पहुंचा पाया है. ये विज्ञान की और वैज्ञानिकों की बड़ी सफलता है. इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सबकी तरफ से मुझे, भारत को, भारत के वैज्ञानिकों को और दुनिया के वैज्ञानिक कम्युनिटी को जो बधाई संदेश मिले हैं, मैं सार्वजनिक रूप से मेरी तरफ से, मेरे देशवासियों की तरफ से और मेरे वैज्ञानिकों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.
चंद्रयान की लैंडिंग के समय जोहान्सबर्ग से जुड़े थे पीएम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि 23 अगस्त को जिस समय चंद्रयान चांद की जमीं पर लैंड होने वाला था, दुनियाभर की नजरें टिकी हुईं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मिशन को दक्षिण अफ्रीका से लाइव देख रहे थे. वे जोहान्सबर्ग से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इस पल को देख रहे थे. इसके बाद पीएम मोदी ने वहीं से भारतवासियों को संबोधित किया और इस उपलब्धि के लिए देश के लोगों और इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ को फोन करके चंद्रयान मिशन के लिए शुभकामनाएं दीं.
02:34 PM IST