सब्जियों, अंडे के दाम में आई बड़ी गिरावट, 22 महीने में सबसे कम हुई थोक महंगाई
मई महीने में लोगों को थोक महंगाई दर से थोड़ी राहत मिली है. मई में थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी पर आ गई जबकि पिछले महीने अप्रैल में यह आंकड़ा 3.07 फीसदी पर था.
महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. (फोटो: PTI)
महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. (फोटो: PTI)
महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. सब्जियों के दाम में कमी और अंडा सस्ता होने से मई महीने में थोक महंगाई दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. यह 22 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. मई में थोक महंगाई दर 3.07 फीसदी से घटकर 2.45 फीसदी पर आ गई. वहीं, मार्च की थोक महंगाई दर को भी संशोधित किया गया है. मार्च में थोक महंगाई 3.1 फीसदी रही थी. महीने दर महीने आधार पर मई में कोर डब्ल्यूपीआई 1.9 फीसदी से घटकर 1.2 फीसदी रही है.
सब्जियों के दाम बड़ी गिरावट
महीने दर महीने आधार पर मई में सब्जियों की थोक मंहगाई में बड़ी गिरावट आई है. मई में सब्जियों की थोक मंहगाई दर अप्रैल के 40.65 फीसदी से घटकर 33.15 फीसदी रही है. वहीं अंडा, मांस और मछली की थोक मंहगाई 6.94 फीसदी से घटकर 5.64 फीसदी पर आ गई है.
May WPI Data | सब्जियों की WPI 40.65% से घटकर 33.15% (MoM) हुई#InflationData pic.twitter.com/iErTqpZ8gr
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2019
मई में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर 4.95 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी पर आ गई है. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक मंहगाई दर 1.72 फीसदी से घटकर 1.28 फीसदी पर रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
महंगी हुई दालें
मई महीने में दालों की महंगाई बढ़ती दिखी है. महीने दर महीने आधार पर मई में दालों की थोक महंगाई 14.32 फीसदी से बढ़कर 18.36 फीसदी पर आ गई है. मई में आलू की कीमतों में कमी आई है लेकिन प्याज महंगी हुई है.
May WPI Data | WPI महंगाई दर 3.07% से घटकर 2.45% हुई (MoM) pic.twitter.com/Gaih0Ze2WF
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2019
महीने दर महीने आधार पर मई में आलू की थोक महंगाई -17.15 फीसदी से घटकर -23.36 फीसदी और प्याज की थोक महंगाई दर -3.43 फीसदी से बढ़कर 15.89 फीसदी रही है.
महीने दर महीने आधार पर मई में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई 6.50 फीसदी से घटकर 6.16 फीसदी और ईंधन-बिजली की थोक मंहगाई दर 3.84 फीसदी से घटकर 0.98 फीसदी पर आ गई है.
01:03 PM IST