महंगाई पर लगी लगाम, 2.02 फीसदी दर्ज की गई थोक महंगाई दर
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर जून में घटकर 2.02 फीसदी दर्ज की गई जबकि इससे पहले मई में थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी रही थी.
सब्जियों की महंगाई दर जून में 33.15 फीसदी से घटकर 24.76 फीसदी पर आ गई है.
सब्जियों की महंगाई दर जून में 33.15 फीसदी से घटकर 24.76 फीसदी पर आ गई है.
देश में बीते महीने जून के दौरान थोक महंगाई में नरमी बनी रही. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर जून में घटकर 2.02 फीसदी दर्ज की गई जबकि इससे पहले मई में थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी रही थी. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले जून में थोक महंगाई दर में काफी कमी आई है. पिछले साल जून में थोक महंगाई दर 5.68 फीसदी थी. इस साल जून महीने में WPI महंगाई पिछले 23 महीने के सबसे निम्न स्तर पर रही है. इससे पहले जुलाई, 2017 में थोक महंगी 1.88 फीसदी पर रही थी.
मंत्रालय ने हालांकि अप्रैल की महंगाई दर में भी संशोधन करते हुए इसे 3.07 फीसदी से बढ़ाकर 3.24 फीसदी कर दिया है.
जून में खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम में गिरावट आने से थोक महंगाई दर में कमी आई. डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक के अनुसार, खाद्य पदार्थों की महंगाई दर मई में 5.10 फीसदी दर्ज की गई थी जो जून में घटकर 5.04 फीसदी पर आ गई. डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक के अंतर्गत प्राइमरी आर्टिकल्स का समूह, विनिर्मित उत्पाद समूह से खाद्य उत्पादों को शामिल किया जाता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सब्जियों की महंगाई दर जून में 33.15 फीसदी से घटकर 24.76 फीसदी पर आ गई.
मई महीने में आलू की महंगाई दर शून्य से 23.36 फीसजी नीचे थी, जबकि आलू की थोक कीमत जून महीने में 24.27 फीसद घटी है. हालाकि, मई में प्याज की महंगाई दर 15.89 फीसदी पर थी और जून में प्याज की महंगाई दर 16.68 फीसद पर रही है.
04:59 PM IST