हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को मार्केट देने के लिए योगी सरकार ने Flipkart से किया करार, 6 माह तक बिना कमीशन बेच सकेंगे उत्पाद
UP handicraft product on Flipkart: फ्लिपकार्ट पर 40 करोड़ ग्राहक मौजूद हैं. ऐसे में राज्य सरकार का मकसद फ्लिपकार्ट के जरिये प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों को नई ऊंचाई देना है.
UP handicraft product on Flipkart: हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने राज्य के हस्तशिल्प उत्पादों (Handicraft Products) को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ समझौता (MoU) किया है. फ्लिपकार्ट पर 40 करोड़ ग्राहक मौजूद हैं. ऐसे में राज्य सरकार का मकसद फ्लिपकार्ट के जरिये प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों को नई ऊंचाई देना है.
सरकार ने प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराने के लिए 7 अगस्त को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू पर दस्तखत किये हैं.
बिना कमीशन साइट पर बेच सकेंगे सामान
प्रवक्ता ने बताया कि Flipkart पर हस्तशिल्प और हथकरघा (handloom) उत्पादों के साथ देश के दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पाद भी शामिल होंगे. सरकार की पहल पर फ्लिपकार्ट शिल्पकारों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दे रही है. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट अगले छह माह तक इन शिल्पियों से उत्पादों की बिक्री पर कोई कमीशन नहीं लेगी.
बुनकरों को लोन पर मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सरकार हस्तशिल्पियों और बुनकरों को सुविधाएं देने और उनको कर्ज दिलाने के साथ उत्पादों को देश के बाजारों तक पहुंचा रही है. राज्य सरकार बुनकरों को कर्ज पर सब्सिडी देने के लिए शिविर भी लगा रही है. सरकार लोन पर नियमानुसार 20% तक और ब्याज पर 7% तक की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है. सरकार की इस पहल से बुनकर साहूकारों के चंगुल से मुक्त हो गए हैं.
01:40 PM IST