Union Budget 2023: वित्त मंत्री ने बताईं अमृत काल में सरकार की 7 बजट प्राथमिकताएं
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवां बजट भाषण शुरू हो चुका है. इस बीच वित्त मंत्री ने भाषण के दौरान 7 प्राथमिकताओं की बात कही.
वित्त मंत्री ने बताईं अमृत काल में सरकार की 7 बजट प्राथमिकताएं
वित्त मंत्री ने बताईं अमृत काल में सरकार की 7 बजट प्राथमिकताएं
Budget 2023: बजट का भाषण शुरू हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने इसे अमृतकाल का बजट बताया और 7 प्राथमिकताओं का जिक्र किया. ये प्राथमिकताएं हैं - समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र. वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है. इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी. इस 'जनभागीदारी' के लिए 'सबका साथ, सबका प्रयास' अनिवार्य है.
7 Priorities of #Budget2023
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
1. Inclusive development
2. Reaching last mile
3. Infrastructure and investment
4. unleashing potential
5. Green growth
6. Youth Power
7. Financial Sector
- Finance Minister#AmritKaalBudget
अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि ये अमृत काल का पहला यूनियन बजट है और आने वाले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. हमारी दृष्टि के लिए आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुगम बनाना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत गति प्रदान करना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है.
12:05 PM IST