Union Budget 2023 for Women: बजट में महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा, जानिए क्या हुआ ऐलान
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पांचवां बजट पेश किया है. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया है.
Union Budget 2023 for Women: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पांचवां बजट पेश किया है. इस बीच वित्त मंत्री ने कई सेक्टर्स के अलग-अलग ऐलान किए हैं. देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है और महिलाओं को बजट में खास तोहफा मिला है. बजट में महिला बचत सम्मान पत्र (Mahila Samman Saving Certificate) लाया गया है. ये महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल के लिए साल 2025 तक होगा. ये एक वन टाइम न्यू सेविंग स्कीम है, जिसमें 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके जरिए महिलाएं अच्छी खासी बचत कर पाएंगी.
कई योजनाओं से जोड़ा जाएगा
देश भर की महिलाओं के लिए कई तरह की सुविधाएं केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही हैं. वित्त मंत्री ने कहा है कि ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्व सहायता समूह से जोड़ा गया है. इसके साथ ही हम इसे अलग लेवल पर लेकर जाएंगे. आने वाले समय में महिलाओं को बड़े लेवल पर कई योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही उन्हें कच्चे माल की आपूर्ति की जाएगी और बेहतर डिजाइन के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
01:16 PM IST