Union Budget 2023: अब डिजीलॉकर बनेगा आपके पते का प्रमाण, पैन कार्ड होगा कारोबार शुरू करने का मुख्य आधार
भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल डाटा गवर्नेंस पॉलिसी लाएगी और PAN Card को कारोबार शुरू करने का मुख्य आधार बनाया जाएगा और आधार को पते का प्रमाण माना जाएगा.
अब डिजीलॉकर बनेगा आपके पते का प्रमाण, पैन कार्ड होगा कारोबार शुरू करने का मुख्य आधार
अब डिजीलॉकर बनेगा आपके पते का प्रमाण, पैन कार्ड होगा कारोबार शुरू करने का मुख्य आधार
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कई सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान किए. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल डाटा गवर्नेंस पॉलिसी लाएगी और PAN Card को कारोबार शुरू करने का मुख्य आधार बनाया जाएगा. साथ ही डिजीलॉकर, आधार को पते का प्रमाण माना जाएगा. यानी अब डिजीलॉकर में रखे गए आधार सरकारी विभाग में वैध मानेंगे, वहीं पैन कार्ड को सरकार कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर बनाएगी.
बता दें कि PAN Card और Aadhaar Card दोनों को ही जरूरी दस्तावेज माना जाता है. किसी भी फाइनेंशियल जरूरत को पूरा करने में पैन कार्ड की जरूरत होती है, वहीं पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड की जरूरत होती है. लेकिन अब सिर्फ डिजीलॉकर के जरिए ही आपका काम हो जाएगा.
डिजिलॉकर ऐप को भारत सरकार ने जरूरी डॉक्यूमेंटस को सुरक्षित रखने के लिए बनाया है. ये एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने Aadhaar Card, Driving license, PAN Card और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं. ऐसे में आपको हर समय अपने डॉक्यूमेंटस की हार्ड कॉपी साथ रखने की भी जरूरत नही पड़ेगी.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST