मोबाइल पर TV देखने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, चलती कार में भी मिलेगा लाइव टीवी का मजा
TV on Mobile: दूरसंचार विभाग द्वारा जारी एक ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक लोग बहुत जल्द बिना इंटरनेट के भी मोबाइल पर टीवी देख सकेंगे.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
TV on Mobile: देश के सभी कोनों तक टीवी की पहुंच कराने के लिए सरकार एक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसमें आपको अपने मोबाइल पर टीवी का एक्सेस मिलेगा. इसमें खास बात यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होगी. दूरसंचार विभाग (DoT) ने इसके लिए ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक आप अपने फोन पर बिना इंटरनेट के भी टीवी देख सकेंगे. सरकार इसके लिए अलग से स्टैंडर्ड बनाएगी, जिसमें कंपनियों को एक मिडिलवियर लगाना होगा, जो आपके फोन तक टीवी का एक्सेस देगी.
कैसे काम करेगी टेक्नीक
दूरसंचार विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूजर्स अपने फोन पर बिना इंटरनेट की सहायता से टीवी देख सकेंगे. इसके लिए आपको अलग से किसी हार्डवेयर की भी जरूरत नहीं होगी और मोबाइल के वाईफाई एंटीना की सहायता से यूजर फोन पर मोबाइल देख सकेंगे. फोन में यूजर्स फ्री टू एयर चैनल को आसानी से देख सकेंगे.
#DoT ने जारी किया ड्राफ़्ट #Notification | #TV देखने के लिए नहीं होगी #Internet की जरूरत
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
टेलीकॉम इंजीनियरिंग सेंटर ने टीवी कंटेंट वाईफाई एंटीना के जरिए मोबाइल पर उपलब्ध कराने के लिए स्टैंडर्ड बनाने का ड्राफ्ट जारी किया pic.twitter.com/tFRAV1g9wL
कार में भी देख सकेंगे टीवी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनियों को इसके लिए एक मिडिलवियर लगाना होगा, जिससे मोबाइल फोन में डायरेक्ट टीवी का एक्सेस मिल सकेगा और लोग फ्री टू एयर चैनल बिना डेटा के भी देख सकेंगे. सरकार के इस कदम से ग्रामीण इलाकों में टीवी की पहुंच बढ़ेगी. यहां तक की लोग चलती कार में भी टीवी देख सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:52 PM IST