VI New Postpaid Plan: ₹599 का धांसू प्लान, एक साथ 2 लोग उठा सकेंगे फायदा, Unlimited Calls, 110GB Data के साथ ढेरों ऑफर
Vodafone-Idea launched Rs 599 plan: वोडाफोन-आइडिया (VI) ने नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है. ये फैमिली पोस्टपेट प्लान है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, बड़ा डेटा प्लान और कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है.
VI का ₹599 का नया Postpaid प्लान. (Image: Reuters)
![VI New Postpaid Plan: ₹599 का धांसू प्लान, एक साथ 2 लोग उठा सकेंगे फायदा, Unlimited Calls, 110GB Data के साथ ढेरों ऑफर](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/04/08/132224-vireuters.jpg)
VI का ₹599 का नया Postpaid प्लान. (Image: Reuters)
Vodafone-Idea launched Rs 599 plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है. ये फैमिली पोस्टपेट प्लान है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, बड़ा डेटा प्लान और कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है. इसमें आपको अलग से डेटा रोल ओवर भी मिलेगा. यह प्लान दो कनेक्शन के लिए अवेलेबल रहेगा. यानी कि एक सिम पर दो लोग इसके फायदे उठा सकेंगे. इसे बकायदा दो लोगों के लिए बनाया गया है.
क्या है नए VI Rs 599 Plan का ऑफर?
इस प्लान के तहत आपको 599 रुपये में फैमिली पोस्टपेड प्लान मिलता है, जिसमें दो कनेक्शन अवेलबल हैं. जिसके नाम पर कनेक्शन होगा वो प्राइमरी मेंबर होगा, वहीं दूसरा कनेक्शन सेकेंडरी मेंबर का होगा. सेकेंडरी मेंबर वोडाफोन आइडिया का पहले से ग्राहक हो सकता है, यानी उसके पास पहले से कंपनी का सिम होना चाहिए. या फिर अगर सिम नहीं है तो आप सिम ले सकते है. प्लान में आपको 110 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ 200 जीबी डेटा रोलओवर मिलता है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री SMS की सुविधा मिलती है.
प्राइमरी मेंबर्स को मिलने वाले बेनिफिट्स
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 70GB डेटा
- 3000 SMS/महीना
- 200GB डेटा रोल ओवर
सेकेंडरी मेंबर को मिलने वाले बेनिफिट्स
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 40GB डाटा
- 3000 SMS/महीना
- 200GB डाटा रोल ओवर
OTT Platforms का एक्सेस
इसके अलावा एडिशनल बेनेफिट्स में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. हालांकि, इसमें भी प्राइमरी और सेकेंडरी मेंबर को अलग-अलग बेनेफिट्स मिलेंगे.
- प्राइमरी मेंबर को बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
- प्राइमरी मेबर्स को ही 499 रुपए वाला डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए फ्री मिलेगा.
- प्लान में Vi Movies & TV VIP एक्सेस, प्रीमियम मूवी फुल एक्सेस, ओरिजनल, लाइव टीवी और कई ऐप का एक्सेस मिलेगा. ये बेनिफिट्स दोनों मेंबर को मिलेंगे.
- सभी मेंबर्स Vi Movies & TV App के माध्यम से ZEE5 प्रीमियम मूवी और शो का कंटेंट देख सकते हैं.
- इसके अलावा, Vi ऐप में सभी मेंबर्स को 6 महीने के लिए ऐड-फ्री हंगामा म्यूजिक का एक्सेस भी मिलेगा.
- सभी मेंबर्स V ऐप पर 1000 से ज्यादा गेम्स खेल सकेंगे, और तो और हर महीने 5 गोल्ड गेम्स फ्री भी मिलेंगे.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:42 PM IST