Zoom को पूरे इंडिया के लिए मिला टेलिकॉम लाइसेंस, Jio, एयरटेल और Vi से होगी टक्कर
Zoom Telecommunication license: वीडियो कॉन्फ्रेंस की पॉपुलर वेबसाइट जूम की पेरेंट कंपनी को जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (जेडवीसी) को पूरे देश के लिये दूरसंचार लाइसेंस मिल गया है. जियो, एयरटेल और Vi के बाद जूम देश की चौथी टेलिकॉम कंपनी बन गई है.
Zoom Telecommunication license: वेब कॉन्फ्रेंस कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशन को पैन इंडिया टेलिकॉम लाइसेंस मिल गया है. इसी के साथ जियो, एयरटेल और Vi के बाद जूम के चौथा टेलिकॉम बनने का रास्ता साफ हो गया है. जूम की पेरेंट कंपनी ZVC ने बताया कि लाइसेंस मिलने के बाद जूम अपने ग्राहकों और एंटरप्राइज कस्टमर को टेलिफोन सेवाएं जल्द प्रदान करेगा. आपको बता दें कि अमेरिका स्थित जूम कंपनी अभी तक अपने ग्राहकों को वेबसाइट और ऐप के जरिए वॉइस और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सेवाएं देती है.
जूम को मिला NLD और ILD लाइसेंस
कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाइसेंस मिला है. कंपनी को यह लाइसेंस पूरे देश में एनएलडी (नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) और आईएलडी (अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग डिस्टेंस) पहुंच के साथ मिले हैं.' इस लाइसेंस के साथ कंपनी भारत में काम कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा अन्य इकाइयों को अपनी क्लाउड आधारित निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) सेवा- जूम फोन की पेशकश कर सकेगी.
जूम के जनरल मैनेजर ने कही ये बात
जेवीसी के जनरल मैनेजर और प्रमुख (भारत तथा सार्क क्षेत्र) समीर राजे ने कहा, ‘‘जूम फोन के साथ भारत की कंपनियां और बहुराष्ट्रीय इकाइयां अपने हिसाब से कार्य परिवेश तैयार करने के साथ कर्मचारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती हैं. इसके अलावा ग्राहक अनुभव को बेहतर बना सकती हैं.’ पीबीएक्स उद्यमों के लिए एक स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में काम करता है. ये कॉन्फ्रेंस कॉल सेवाओं के प्रबंधन में मदद करता है. ये हमारे लिए मील का पत्थर है और बताता है कि हमारा फोकस लगातार भारत पर है. इसके साथ ही ये हमारा कमिटमेंट दिखाता है कि हम भारत में नवाचार के नए प्रयोग कर रहे हैं.'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी के द्वारा जारी बयान के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023 में जूम फोन ने वैश्विक स्तर पर 100 फीसदी की ग्रोथ हासिल की थी. साल 2023 के चौथे क्वार्टर में 5.5 मिलियन सीट्स को पार कर दिया था. जूम 47 देशों और क्षेत्रों में कई इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर फोन नंबर और कॉलिंग प्लान और क्वाउड पीबीएक्स सेवा देता है.
04:15 PM IST