ब्लॉकचेन से स्पैम कॉल और मैसेज पर लगेगी लगाम, TRAI ने सभी रेगुलेटर्स के साथ बनाई ज्वाइंट कमिटी
Blockchain: अवांछित वाणिज्यिक कॉल (Unsolicited Commercial Calls) को रोकने के लिए सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर तैयार है. सभी टेलीमार्केटिंग और प्रोमोशन कॉल्स का DLT रजिस्टर होगा.
ब्लॉकचेन तकनीक से स्पैम कॉल पर लगाम की तैयारी. (File Photo)
ब्लॉकचेन तकनीक से स्पैम कॉल पर लगाम की तैयारी. (File Photo)
Blockchain: सरकार ब्लॉकचेन तकनीक से स्पैम कॉल (Spam Call) और मैसेज पर लगाम की तैयारी में है. अवांछित वाणिज्यिक कॉल (Unsolicited Commercial Calls) को रोकने के लिए डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) आएगा. सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर तैयार है. सभी टेलीमार्केटिंग और प्रोमोशन कॉल्स का DLT रजिस्टर होगा. मैसेज के लिए ग्राहक से मंजूरी लेना होगा. उसकी मर्जी के दिन और समय पर ही मैसेज भेज सकेंगे. मैसेज भेजने का फॉर्मेट भी तय किया गया है. अब तक लगभग 2.5 लाख एंटिटीज ने रजिस्ट्रेशन किया है.
6 लाख से अधिक तरीके के हेडर वाले मैसेज, 55 लाख अप्रूव्ड मैसेज टेम्पलेट. इसके चलते स्पैम की समस्या में लगभग 60% की कमी आई है. अब अवांछित टेली मार्केटर्स (Unregistered Tele Marketers) द्वारा स्पैम की शिकायत ज्यादा है. इसके लिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ कई अहम कदम उठाए हैं. इसके लिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ कई अहम कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- चूक न जाएं मौका! PNB दे रहा सस्ते में घर-दुकान खरीदने का सुनहरा अवसर, कल होगा मेगा ई-ऑक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
#BlockChain तकनीक से #Spam कॉल पर लगाम की तैयारी
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 28, 2022
🔸Unsolicited कमर्शियल कॉल्स को रोकने के लिए DLT
🔸DLT: Distributed Ledger Technology
🔸सभी #Telecom सेवा प्रदाता इसके लिए तैयार pic.twitter.com/HxA8wfQKnm
बनाई ज्वाइंट कमिटी
ट्राई ने रेगुलटर्स की ज्वाइंट कमिटी बनाई है. कमेटी में आरबीआई, सेबी, उपभोक्ता मामले विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं. हाल ही में कमेटी ने 10 नवंबर को बैठक बुलायी थी, जिसमें DoT और MHA के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस समस्या को रोकने के उपाय पर चर्चा हुई. ट्राई जागरूकता अभियान भी चला रहा है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सालों भर हर घर में रहती है इस प्रोडक्ट की मांग, कम पैसे में शुरू कर सालाना लाखों में करें कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्लॉकचेन तकनीक से स्पैम कॉल पर लगाम की तैयारी
- Unsolicited Commercial Calls को रोकने के लिए DLT: Distributed Ledger Technology
- सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाता इसके लिए तैयार
- सभी टेलीमार्केटिंग और प्रोमोशन काल्स का DLT रजिस्टर
- मैसेज के लिए लेना होगा ग्राहक से Consent
- उसकी मर्जी के दिन और समय पर ही भेज सकेंगे मैसेज
- मैसेज भेजने का format भी तय किया गया
- अब तक लगभग 2.5 लाख Entities ने किया रजिस्ट्रेशन
- 6 लाख से अधिक तरीके के हेडर वाले मैसेज
- 55 लाख अप्रूव्ड मैसेज टेम्पलेट
- इसके चलते स्पैम की समस्या में लगभग 60% कमी आयी है
- अब Unregistered Tele Marketers द्वारा स्पैम की शिकायत ज्यादा
- इसके लिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ कई अहम कदम उठाए हैं
- ट्राई ने Regulators की जॉइंट कमेटी बनाई है
- कमेटी में आरबीआई, सेबी, उपभोक्ता मामले विभाग के प्रतिनिधि शामिल
- हाल ही में कमेटी ने 10 नवंबर को बैठक बुलायी थी, जिसमें DoT और MHA के अधिकारी भी मौजूद रहे
- इस समस्या को रोकने के उपाय पर चर्चा हुई
- ट्राई जागरूकता अभियान भी चला रहा है.
05:41 PM IST