SIM Card Rule: UID वेरिफिकेशन के जरिए सिम फर्जीवाड़े पर रोक लगाना चाहती है सरकार, जानें क्या है प्लान
टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार UID लाएगी. UID से ग्राहक को सभी डिटेल्स एक जगह मिल सकेगी.
आमतौर पर किसी भी फर्जीवाड़े को देखा जाए तो कहीं न कहीं उसके लिए सिम कार्ड/ फर्जी आईडी/ फर्जी वेरिफिकेशन या नेटवर्क का इस्तेमाल कर लिंक्स के जरिए धोखा देने की Modus Operandi रही है, सरकार इसपर लगाम लगाना चाहती है इसके लिए कई तरह के उपायों पर विचार किया जा रहा है.
UID Verification लाएगी सरकार
टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार UID लाएगी. UID से ग्राहक को सभी डिटेल्स एक जगह मिल सकेगी. इसके जरिए ये जानना आसान होगा कि एक यूज़र के नाम पर कितने सिमकार्ड्स हैं और वो कहां इस्तेमाल हो रहे हैं. साथ ही अगर किसी विशेष नंबर को यूजर बंद करना चाहता है तो उसके लिए आसान होगा.
रिफॉर्म्स के सिलसिले में इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा होगा कि फर्जी सिम कार्ड इश्यू करना/ करवाना और तय लिमिट से अधिक इश्यू को ट्रैक करने में सरकार को सुविधा होगी. तय सीमा के मुताबिक अभी तक यूजर को एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम जारी किए जा सकते हैं, सरकार इसको घटाकर 4 करने पर भी विचार कर रही है.
फर्जीवाड़ा रोकने पर प्रतिबद्ध सरकार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
अभी तक सीमा से अधिक इश्यू हुए कनेक्शन को जांचने के लिए सरकार और एजेंसियां एक मैनुअल प्रक्रिया का पालन करती आई हैं. पिछले दिनों Zee Business से खास बातचीत के दौरान टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल कर होने वाले फर्जीवाड़े रोकना हमारी प्राथमिकता है.
02:40 PM IST