BSNL ने नहीं पकड़ी Jio, Airtel की राह! टैरिफ प्लान को लेकर कर दिया ऐसा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप
BSNL Tariff Hike Alert: जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने हाल ही में अपने टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया है. वहीं, BSNL ने साफ कर दिया है कि निकट भविष्य में कंपनी का टैरिफ प्लान महंगा नहीं होेने वाला है.
BSNL Tariff Hike Alert: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को ऐसा ऐलान कर दिया, जिसे सुनकर कंपनी के करोड़ों कस्टमर्स खुशी से झूम उठेंगे. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने टैरिफ प्लान को 25 फीसदी तक महंगा कर दिया है. इससे उलट BSNL के चेयरमैन और MD रॉबर्ट रवि ने कहा कि निकट भविष्य में टैरिफ प्लान में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा.
टैरिफ महंगा करने की जरूरत नहीं
BSNL के चेयरमैन ने कहा कि वर्तमान में कंपनी का पूरा फोकस सिर्फ अपने कंज्यूमर्स को खुश रखने और उनका भरोसा जीतने पर है. उन्होंने कहा कि हमें निकट भविष्य में शुल्क बढ़ोतरी करने की कोई जरूरत नहीं है.
जियो, एयरटेल ने महंगा किया टैरिफ
BSNL का यह रुख इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित भारत में निजी दूरसंचार परिचालकों ने इस साल की शुरुआत में शुल्क दरों में वृद्धि की है.
BSNL ने पेश किया नया लोगो
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
बीएसएनएल ने मंगलवार को एक बड़े बदलाव के रूप में कंपनी का नया लोगो पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए 3 नए पिलर के रूप में 7 नई सर्विस को भी पेश किया है.
रवि ने कहा कि BSNL ने पहले ही ट्रायल बेसिस पर 4G सेवाएं देना शुरू कर दिया है और ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. इस साल में ही 4G की पूर्ण वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हो सकती हैं.
04:43 PM IST