Airtel 5G: उत्तर प्रदेश के इन 8 शहरों में शुरू हुई 5G+ सर्विसेज, क्या आपका शहर है शामिल? देखें लिस्ट
भारती एयरटेल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सोवन मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि नेटवर्क विस्तार के साथ एयरटेल 5G+ सर्विसेज चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध होंगी.
Airtel 5G Services: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की. लखनऊ और वाराणसी में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से ही शुरू हैं. भारती एयरटेल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सोवन मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि नेटवर्क विस्तार के साथ एयरटेल 5G+ सर्विसेज चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध होंगी.
आगरा के इन इलाकों में शुरू ही 5G सर्विस
उन्होंने बताया कि 5G सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं, जब तक कि इसकी पहुंच अधिक व्यापक न हो जाएं. आगे उन्होंने कहा कि एयरटेल 5G सेवाएं इस समय आगरा में कमला नगर, अर्जुन नगर, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, दयाल बाग, डिफेंस स्टेट कॉलोनी, राजपुर रोड, ग्वालियर रोड, ईदगाह कॉलोनी, लोहा मंडी, मोती बाग, पुष्पांजलि विहार, संजय प्लेस, शाहगंज और ताजगंज में उपलब्ध हैं.
मेरठ और गोरखपुर में भी ग्राहकों को मिलेगा 5G
इसी तरह मेरठ में बागपत रोड, गांधी आश्रम, गंगा नगर, इंद्रापुरम, जाग्रति विहार, माधवपुरम, मोदीपुरम, पल्लवपुरम, घंटाघर, शास्त्री नगर, तेजगढ़ी चौक और बेगमबाग में 5G सेवाएं उपलब्ध हैं. गोरखपुर में अजय नगर, रसूलपुर, नंदा नगर, घंटाघर, हजारीपुर, आजाद नगर, मैत्रीपुरम, शाहपुर, पादरी बाजार और हर्रेया में ये सेवाएं उपलब्ध हैं. कानपुर में रावतपुर, जाजमऊ, बर्रा, आवास विकास तीन, कल्याणपुर, कृष्णा नगर, नेहरू नगर, नौबस्ता, तिलक नगर और पनकी में 5जी प्लस नेटवर्क का लाभ उठाया जा सकता है.
प्रयागराज में 5G नेटवर्क चालू
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
प्रयागराज में कर्नलगंज, कमलानगर, नैनी, जॉनसनगंज, बेनीगंज, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बमरौली, झालवा, सलोरी, झूसी और फाफामऊ में 5G नेटवर्क को चालू कर दिया गया है. एयरटेल आने वाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
20-30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगा
मुखर्जी ने कहा कि मैं आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल 5G+ की शुरुआत की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. इन पांच शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4G गति से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अत्यधिक तेज नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं.
04:14 PM IST