5G in India: सिर्फ 30 दिन में 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या 10 लाख के पार, एयरटेल का दावा
5G in India: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सैखों ने कहा अभी तो शुरुआत है और उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है.
5G in India: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बुधवार को कहा कि 5जी सर्विसेस (5G service in India) की कॉमर्शियल शुरुआत के 30 दिन के भीतर इस नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की संख्या दस लाख से ज्यादा हो गई है. उसने बताया कि नेटवर्क सेट अप का काम अब भी जारी है. भाषा की खबर के मुताबिक, एयरटेल ने 5जी सर्विसेस की दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में चरणबद्ध तरीके से शुरुआत की घोषणा की थी. कंपनी ने बताया कि इन शहरों में 5जी (5G) सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है क्योंकि नेटवर्क का निर्माण अभी चल ही रहा है.
5G उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक
खबर के मुताबिक, कंपनी ने बयान में कहा कि भारती एयरटेल बुधवार को यह घोषणा करती है कि हमने अपने नेटवर्क पर दस लाख 5जी (5G in India) यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया है.कंपनी ने यह पड़ाव सेवाएं वाणिज्यिक तौर पर शुरू होने के 30 दिन के भीतर और ऐसे समय हासिल किया है जबकि नेटवर्क का निर्माण जारी है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सैखों ने कहा अभी तो शुरुआत है और उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है.
ज्यादातर डिवाइस 5G प्लस नेटवर्क पर काम करने में अब सक्षम
मुख्य तकनीकी अधिकारी ने बताया कि हमारा नेटवर्क सेट अप हर रोज हो रहा है. कुछेक अपवादों को छोड़कर सभी 5जी डिवाइस एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क पर काम करने में अब सक्षम हैं, आगामी हफ्तों में ये उपकरण भी इस नेटवर्क पर काम करने लगेंगे. सैखों ने कहा कि पूरे देश को जोड़ने के मकसद के साथ हम नेटवर्क (5G in India) का विस्तार जारी रखेंगे.
6 महीने में 200 शहरों में 5G सर्विस
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
भारती एयरटेल मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों और मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराएगी. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अगले साल 15 अगस्त को अपनी 5G सेवा लॉन्च करेगी. बाकी देश में अगले 6 महीने में 200 शहरों में 5G सेवा मिलने लगेगी. लक्ष्य है कि अगले 2 सालों में लगभग पूरे देश में 5G सेवा (5G service in India) मिलने लगे.
05:19 PM IST