Sugar Prices: फीका न हो आपका त्योहार, चीनी पर महंगाई रोकने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी
Sugar Prices: त्योहारी सीज़न में डिमांड बढ़ती है लेकिन अभी तक उठाए कदमों से कीमतों पर कोई असर नहीं होता देख सरकार सख्ती के मूड में है.
Sugar Prices: फेस्टिव सीजन से पहले चीनी की कीमतें उछाल पर हैं. ऐसे में आपका त्योहार फीका न हो इसके लिए सरकार चीनी पर सख्ती की तैयारी कर रही है. सरकार ने सभी शुगर कंपनियों से बिक्री का पूरा डाटा मांगा है. स्टॉक की पूरी जानकारी के लिए सभी डीलर, स्टॉकिस्ट, होलसेलर, बिग चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स की डिटेल्स मांगी है.
फॉर्म के अनुसार मई से अगस्त के बीच भेजी और बेची गई चीनी की पूरी जानकारी देने को कहा गया है. 12 सितंबर तक सारी जानकारी देनी होगी. त्योहारी सीज़न में डिमांड बढ़ती है लेकिन अभी तक उठाए कदमों से कीमतों पर कोई असर नहीं होता देख सरकार सख्ती के मूड में है.
एक्शन में सरकार, ताकि फीका न हो आपका त्योहार
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) September 12, 2023
- #Sugar पर सख्ती की तैयारी
- @fooddeptgoi ने सभी शुगर कंपनियों से माँगा बिक्री का पूरा डाटा
- मई से अगस्त के बीच भेजी और बेची गई चीनी की पूरी जानकारी देने को कहा
- 12 सितंबर तक देनी होगी जानकारी#PriceRise #Inflation @ZeeBusiness pic.twitter.com/od8xfYuBYW
एंटी डंपिंग ड्यूटी पर आया फैसला
चीन से आयातित Flat Base Steel Wheel पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी. $613/MT की दर से अगले 5 साल के लिए ड्यूटी लगी हुई है. इसके लिए भारतीय रुपए में भुगतान करना होगा. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 12 सितंबर को मौजूदा ड्यूटी की मियाद खत्म हो रही है. 12 जून को DGTR ने सिफारिश की थी. Wheels India और Steel Strips की अर्जी पर समीक्षा जांच शुरू की थी.
TRENDING NOW
DGTR की समीक्षा के मुताबिक, ADD से चीनी इम्पोर्ट पर रोक लगी थी. इसका फायदा सीधे तौर पर घरेलू इंडस्ट्री को मिला. चीनी कंपनियां एक्सपोर्ट आधारित उत्पादन कर रहीं हैं. कई देशों में सस्ती दर पर Dumping हो रही है, ड्यूटी हटने पर दुबारा Dumping की संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:33 AM IST