Service Sector in India: सर्विस सेक्टर ने अक्टूबर में पकड़ी रफ्तार, लगातार पांचवें महीने रोजगार में बढ़ोतरी, पढ़ें पूरी डीटेल
Service Sector: अक्टूबर में लगातार 15वें महीने सर्विस सेक्टर की गतिविधि में बढ़ोतरी देखने को मिली. मजबूत मांग को समर्थन देने के लिए और लोगों को नौकरियों पर रखा गया और कारोबारी गतिविधियों में भी तेजी आई.
Service Sector: भारत में डिमांड में मजूबती से रोजगार गतिविधियों में उछाल आने और नए कारोबारों में फायदा मिलने की वजह से भारत के सर्विस सेक्टर (service sector in india) की गतिविधियों में अक्टूबर में तेजी आई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक (PMI index India) सितंबर में 54.3 पर आ गया था, जो छह महीने का निचला स्तर था. भाषा की खबर के मुताबिक, अक्टूबर में यह बढ़कर 55.1 हो गया. यह ग्रोथ की तेज गति को दर्शाता है.
लगातार 15वें महीने Services Sector में बढ़ोतरी
खबर के मुताबिक, अक्टूबर में लगातार 15वें महीने सर्विस सेक्टर (service sector) की गतिविधि में बढ़ोतरी देखने को मिली. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ज्यादा अंक का मतलब विस्तार है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन यानी सिकुड़न (PMI index India) को दर्शाता है. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की संयुक्त निदेशक पोल्याना डी लीमा ने कहा कि अक्टूबर के नतीजे बताते हैं कि सर्विस प्रोवाइडर्स (service sector in india) को दाम बढ़ाने के बावजूद अक्टूबर में नया काम मिलने में कोई परेशानी नहीं आई.
लोगों को नौकरियों पर रखा गया
लीमा ने कहा कि मजबूत मांग को समर्थन देने के लिए और लोगों को नौकरियों पर रखा गया और कारोबारी गतिविधियों में भी तेजी आई. सर्वे के मुताबिक नए कारोबारों में लाभ का मुख्य स्रोत घरेलू बाजार रहा जबकि विदेशी बिक्री तीसरी तिमाही की शुरुआत में और घट गई. इसमें कहा गया कि मार्च 2020 में कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय मांग में मासिक कमी देखी जा रही है. सेवा अर्थव्यवस्था में नए कारोबारों में बढ़ोतरी जारी रहने और उत्पादन की जरूरतों ने रोजगार पैदा होने में समर्थन दिया है.
लगातार पांचवे महीने रोजगार में बढ़ोतरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंडेक्स के मुताबिक, लगातार पांचवे महीने रोजगार में बढ़ोतरी हुई है और तीन साल में यह दूसरी बार है जब इसकी रफ्तार इतनी ज्यादा रही है. अक्टूबर में बढ़ोतरी के पॉजिटिव अनुमानों की वजह से भी रोजगार सृजन को बढ़ावा मिला. सर्वे में शामिल 30 फीसदी सदस्यों ने अक्टूबर 2023 तक कारोबारी गतिविधियों में ग्रोथ ज्यादा रहने का अनुमान जताया है.
02:16 PM IST