Rs 2000 Note withdrawn News: ₹2000 का नोट वापस लेने से अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा प्रभाव? पूर्व वित्त सचिव ने दिया ये जवाब
Rs 2000 Note withdrawn News: आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे.
2000 रुपये के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे. (Image- Pixabay)
2000 रुपये के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे. (Image- Pixabay)
Rs 2000 Note withdrawn News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के बैंकनोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐला किया. इस पर पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि 2,000 रुपये का नोट वापस लिए जाना ‘बहुत बड़ी घटना’ नहीं है और इससे अर्थव्यवस्था (Economy) या मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नोट को 2016 में डिमोनेटाइजेशन (Denomination) के समय आकस्मिक कारणों से करेंसी की अस्थायी कमी को दूर करने के लिए लगाया गया था.
मॉनेटरी पॉलिसी और इकोनॉमी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
गर्ग ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों में डिजिटल पेमेंट में भारी बढ़ोतरी के बाद 2,000 रुपये का नोट (जो वास्तव में अन्य मूल्यवर्ग के नोटों के स्थान पर लाया गया था) वापस लेने से कुल करेंसी फ्लो प्रभावित नहीं होगा और इसलिए मौद्रिक नीति पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, इससे भारत के इकोनॉमिक और फाइनेंशियल सिस्टम के ऑपरेशन पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. जीडीपी वृद्धि या जन कल्याण पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों और युवाओं को ड्रोन पायलट बनाएगी सरकार, फ्री में देगी ट्रेनिंग, फटाफट ऑनलाइन करें अप्लाई
30 सितंबर तक 2000 के नोट कर सकेंगे जमा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. इस वैल्यू के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बने रहेंगे.
2000 का नोट वापस लेने से इकोनॉमी पर डायरेक्ट असर नहीं
वहीं, नीति आयोग (Niti Aayog) के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया ने कहा है कि 2000 का नोट वापस मंगाने के RBI के फैसले से इकोनॉमी पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे वापस हुए नोटों के स्थान पर उसी कीमत में कम वैल्यूवर्ग के नोट जारी कर दिए जाएंगे. पनगड़िया ने कहा कि इस कदम के पीछे संभावित मकसद ब्लैक मनी (Black Money) आवाजाही को और मुश्किल बनाना है.
ये भी पढ़ें- Rs 2000 Note withdrawn News: ₹2000 का नोट बदलने के लिए बैंक जाने से पहले चेक करें Bank हॉलिडे लिस्ट, वरना...
उन्होंने कहा, हम इसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं देखेंगे. 2,000 के नोट की कितनी भी राशि को बराबर कीमत में कम मूल्यवर्ग के नोटों से बदल दिया जाएगा या जमा कर दिया जाएगा. इसलिए धन प्रवाह पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. पनगरिया ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट वर्तमान में जनता के हाथों में कुल नकदी का केवल 10.8% हैं और इसमें से भी ज्यादातर राशि का उपयोग संभवत: अवैध लेनदेन में होता है.
ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड के गढ़ 'जामताड़ा' में दो भाइयों ने उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 1 किलो की कीमत ₹2.70 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:59 PM IST